Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • हनीमून पर कपल्स न करें ये 3 गलतियां, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

हनीमून पर कपल्स न करें ये 3 गलतियां, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

नई दिल्ली: शादी के बाद हनीमून पर भला कौन नहीं जाना चाहता, इसके लिए नए शादी शुदा कपल्स काफी पहले से सपने देखने लगते हैं और कई तरह की प्लानिंग भी करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का ये सबसे हसीन पल एक यादगार सफर में तब्दील हो जाए. लेकिन कई बार […]

honeymoon
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 16:29:35 IST

नई दिल्ली: शादी के बाद हनीमून पर भला कौन नहीं जाना चाहता, इसके लिए नए शादी शुदा कपल्स काफी पहले से सपने देखने लगते हैं और कई तरह की प्लानिंग भी करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का ये सबसे हसीन पल एक यादगार सफर में तब्दील हो जाए. लेकिन कई बार कपल्स हनीमून की प्लानिंग करने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उनके लिए भारी पड़ जाती है. कहीं आप कभी भी अपने इस बेहतरीन लम्हों को जाने-अनजाने बर्बाद न कर दें, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसे आप हनीमून के दौरान जरूर ध्यान रखें वरना आपको पछताना भी पड़ सकता है.

हनीमून पर न करें ये गलतियां

भीड़भाड़ वाली लोकेशन चुनना

 

हनीमून को लेकर डिस्टेनेशन का सेलेक्शन बेहद अहम माना जाता है. आप किस जगह जाने वाले हैं इसका चयन बेहद जरुरी है. ऐसे में आप वो जगह चुनें जो मौसम के लिहाज से खुशनुमा और आरामदायक हो जिससे आप दोनों सुकून व आराम के अहसास ले सकें. कलप्स खुश रहेंगे तभी उनके बीच का रिश्ता मजबूत होगा. अगर आप भीड़भाड़ वाले शहरों में हनीमून मनाने जाएंगे तो मूड का खराब होना तय है.

पास्ट लाइफ डिस्कस कर लेना

 

जब आप किसी नए रिश्ते में आते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप अपनी बीती जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करने से बचें। अपने अतीत की यादों को शेयर करने की बजाए आप अपनी पसंद और नापसंद एक दूसरे से शेयर करें ताकि पार्टनर को आपके बारे में भी जानने का मौका मिले. आप फ्यूचर के हसीन ख्वाब के बारे में भी जीवनसाथी से बात कर सकते हैं.

 

सोशल मीडिया से चिपके रहना

 

मोबाइल और सोशल मीडिया की लत मौजूदा दौर में एक आम बात है, लेकिन हनीमून के वक्त इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचें। बेहतर ये है कि एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड बिताएं, वरना आपके पार्टनर को ऐसा महसूस होगा कि उनसे ज्यादा तवज्जो फेसबुक और इंस्टाग्राम को दी जा रही है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags