Inkhabar

इस ऐप के जरिए रखें फ़ोन के रेडिएशन पर नज़र

क्या आपके मन में मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन का ख़तरा बैठा रहता है तो मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन पर नज़र रखने में यह ऐप आपकी मदद कर सकता है. बीबीसी की खबर के अनूसार वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने जब मोबाइल फ़ोन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव पर अपना आखिरी रिसर्च किया तो उनका कहना था कि ये इंसानों के लिए कैंसर पैदा करने वाला होता है.

mobile radiation
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2015 08:56:36 IST
नई दिल्ली. क्या आपके मन में मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन का ख़तरा बैठा रहता है तो मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन पर नज़र रखने में यह ऐप आपकी मदद कर सकता है. बीबीसी की खबर के अनूसार वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने जब मोबाइल फ़ोन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव पर अपना आखिरी रिसर्च किया तो उनका कहना था कि ये इंसानों के लिए कैंसर पैदा करने वाला होता है. 
 
अगर आप भी रेडिएशन को लेकर चिंतित हैं तो अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आप क्वांटा मॉनिटर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. जब भी आपके मोबाइल फ़ोन का रेडिएशन एक तय सीमा यानी 1.6 w/kg के ऊपर जाता है, तो क्वांटा मॉनिटर आपके डेटा सर्विस को बंद कर देता है.
 
इस एप में की गई सेटिंग की मदद से आप तय कर सकते हैं कि जब फोन आपके कान के पास होगा, जेब में होगा या आपके हाथ में होगा तो डेटा कनेक्टिविटी को ये काट देगा. लेकिन टेबल पर रखा है और रेडिएशन तय सीमा के ऊपर जाएगी तो डेटा सर्विस डिसकनेक्ट नहीं होगा.
 
4.4 एंड्रॉयड वर्जन तक ही सपोर्टेबल है ये एप
यह ऐप एंड्रॉयड 4.4 वर्जन के ऊपर के स्मार्टफोन सपोर्टेबल नहीं है. उस स्थिति में ये न तो एप्पल के IOS और न ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम को डेटा टॉगल करने की इजाज़त देता हैं. ऐसे इलाक़े में जहां मोबाइल फ़ोन का सिग्नल कमज़ोर हैं, ऐसी जगहों पर रेडिएशन का खतरा ज़्यादा होता है.
 

Tags