Inkhabar

भोजपुरी : सबसे खतरनाक सास हैं अक्षरा सिंह की मां

नई दिल्ली, आप सभी अक्षरा सिंह को तो जानते ही होंगे. इन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. क्योंकि अपनी आवाज़ और अदाओं का जादू चलाने में अक्षरा कभी भी पीछे नहीं हटी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हुनर उनमें खानदानी है. जी हां! अक्षरा को उनका अभिनय और खूबसूरती […]

akshara singh with her mother nilima singh
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2022 16:36:14 IST

नई दिल्ली, आप सभी अक्षरा सिंह को तो जानते ही होंगे. इन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. क्योंकि अपनी आवाज़ और अदाओं का जादू चलाने में अक्षरा कभी भी पीछे नहीं हटी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हुनर उनमें खानदानी है. जी हां! अक्षरा को उनका अभिनय और खूबसूरती किसी और से नहीं बल्कि उनकी माँ से मिली है. अक्षरा सिंह की माँ को भोजीवुड की सबसे डरावनी सास के रूप में भी जाना जाता है. जितना नेगेटिव इनका किरदार है उतनी ही यह उन्मदा अभिनेत्री हैं. तो चलिए आज बताते हैं आपको अक्षरा सिंह की माँ, नीलिमा सिंह के बारे में.

अक्षरा सिंह का परिवार है फिल्मी

भोजपुरी इंडस्ट्री पर अक्षरा सिंह ऐसे ही नहीं राज करती. वह फ़िल्मी फैमिली से ताल्लुकात रखती हैं. आज हम आपको उनकी माँ नीलिमा सिंह के करियर के बारे में बताने वाले हैं. बता दें, अभिनेत्री के पिता बिपिन सिंह और निलिमा सिंह दोनों ही एक्टर हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ दोनों को टीवी सीरियल्स में भी खूब नाम मिला है. अभिनेत्री की माँ नीलिमा सिंह की बात करें तो इंडस्ट्री में उनकी पहचान सबसे खतरनाक सास के रूप में है.

ऐसे मिला डेंजरस सास का टैग

आपको याद होगा की टीवी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ में अनारो देवी के किरदार में अक्षरा सिंह की माँ नज़र आई थीं. उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था. उन्हें मुख्य किरदार निमकी की सास के रूप में देखा गया था. उन्होंने इस सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाया था. जो कई लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसके बाद भी उन्होंने कई नेगेटिव किरदार निभाए हैं. अब उन्हें उनके इन्हीं किरदारों की वजह से डेंजरस सास का टैग मिल गया है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया