Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Eng : टेस्ट जीत के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, कहा खेलने का तरीका कर रहे हैं चेंज

Ind vs Eng : टेस्ट जीत के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, कहा खेलने का तरीका कर रहे हैं चेंज

नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत का इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारत के झोली में आ रहे जीत के नतीजे को हार में बदल कर रख दिया है, अब […]

ben stokes
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2022 12:35:55 IST

नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत का इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारत के झोली में आ रहे जीत के नतीजे को हार में बदल कर रख दिया है, अब सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है। इंग्लैंड के खिलाड़ीयों ने इस निर्णायक टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया खास तौर पर उनकी चौथे और पांचवे दिन की बल्लेबाजी शानदार रही। मैच के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने प्लेयर की जमकर तारीफ की।

कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड टीम के अनुभवी ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच को जितने के बाद एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘जिस तरह से हमारे खिलाड़ी खेल रहे हैं उससे हमारा काम काफी आसान हो गया है। ड्रेसिंग रूम में सही मानसिकता के कारण लक्ष्य का पीछा करने में आसानी होती है। 378 रनों का स्कोर पांच सप्ताह पहले बहुत बड़ा लगता था लेकिन अब ये उतना मुश्किल नही है और अब हमें इस बड़े स्कोर को हासिल करने में पहले जैसी परेशानी नहीं आती हैं।.’स्टोक्स ने कहा, ‘हम पिछले कई दिनों से टेस्ट मैच खेलने के तरीके में लगातार बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले चार से पांच सप्ताह से यह बदलाव जारी है। हम टेस्ट प्रारूप में नई उर्जा से खेल रहे हैं। और आने वाले नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहते हैं। टीम के लिए नए फैंस बनाना चाहते हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपना छाप छोड़ना चाहते हैं।’

रूट-बेयरस्टो ने की आक्रामक बल्लेबाजी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और बेयरस्टो ने शानदार नाबाद शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी। बेयरस्टो ने 145 गेंदों पर नाबाद 114 रन और रूट ने 173 गेंदों पर नाबाद 142 रनों की आक्रामक पारी खेली, दोनो के बीच नाबाद 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। भारत द्वारा दिए गए 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 76.4 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया।