Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • 22 साल छोटी हैं मान की दुल्हनिया, जानें कौन हैं गुरप्रीत कौर

22 साल छोटी हैं मान की दुल्हनिया, जानें कौन हैं गुरप्रीत कौर

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 48 साल के भगवंत मान की ये दूसरी शादी है, मान पंजाब की डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी करने वाले हैं. ये शादी कल यानी गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी, बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]

Bhagwant Mann marriage
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2022 15:24:11 IST

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 48 साल के भगवंत मान की ये दूसरी शादी है, मान पंजाब की डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी करने वाले हैं. ये शादी कल यानी गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी, बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मान को आशीर्वाद देने उनकी शादी में जाने वाले हैं.

2016 में हो गया था तलाक

पंजाब के CM भगवंत मान का 2016 में पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक हो गया था, इंदरप्रीत के साथ मान के दो बच्चे भी हैं. बच्चे अपनी माँ के साथ अमेरिका में रहते हैं. मान ने अब तलाक के 7 सालो बाद अपनी माँ और बहन के कहने पर ज़िन्दगी को नए सिरे से शुरू करने का फैसला लिया है.

Inkhabar

बताया जा रहा है कि CM भगवंत मान की मां चाहती हैं कि वे अपना घर बसाएं, इसलिए उनकी मां और बहन ने खुद मान के लिए लड़की पसंद की है. भगवंत मान डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ चंडीगढ़ के घर मे ही प्राइवेट समारोह में शादी करेंगे, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे. भगवंत मान की उम्र इस समय 48 साल है, जबकि उनकी दुल्हनिया की उम्र 25 साल बताई जा रही है. दोनों की उम्र में 22-23 सालों का फासला है.

राजनीति के लिए छोड़ा था परिवार

भगवंत मान ने साल 2011 में राजनीति में कदम रखा था, वे 2014 में पहली बार आप के टिकट पर संगरूर से सांसद बने थे. उस समय उनकी पत्नी इंद्रप्रीत कौर भी उनके प्रचार में नजर आई थीं. हालांकि, दोनों का 2015 में तलाक हो गया था, मान ने उस समय कहा था कि पंजाब ही उनका परिवार है. भगवंत मान ने 2019 में भी संगरूर से चुनाव जीता, और फिर 2022 में वे आप की ओर से पंजाब में सीएम उम्मीदवार बने, उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली और मान ने 16 मार्च 2022 के पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में उनके बच्चे भी शामिल हुए थे.