Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफ़ा

मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफ़ा

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे थे, मुख्तार राज्यसभा के सदस्य थे और उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था. नकवी को इस बार भाजपा ने राज्यसभा नहीं भेजा है. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें और कोई बड़ी […]

Mukhtar Abbas naqvi resign
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2022 17:05:57 IST

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे थे, मुख्तार राज्यसभा के सदस्य थे और उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था. नकवी को इस बार भाजपा ने राज्यसभा नहीं भेजा है. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें और कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

दरअसल, मोदी सरकार के दो मंत्रियों के राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो रहा है, इनमें मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा जदयू कोटे से आरसीपी सिंह का नाम भी शामिल है, ये दोनों नेता फिलहाल 6 जुलाई के बाद किसी भी सदन के सदस्य होंगे. हालांकि बिना सांसद रहे भी छह महीने तक ये दोनों मंत्री रह सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने कैबिनेट में इन्हें विदाई दे दी. खबरें हैं कि पार्टी इन्हें कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकती है, लेकिन अब पार्टी आगे इनके लिए क्या सोचती है ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा.

पीएम मोदी ने दी विदाई

नकवी आज अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे, इस बैठक में पीएम मोदी ने मंत्री के तौर पर नकवी के योगदान की सराहना की. इसके साथ ही आज आरसीपी सिंह भी आखिरी बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में पीएम मोदी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को विदाई देते हुए कहा था कि दोनों ने मंत्री रहते हुए देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है. बता दें इन दोनों ही मंत्रियों का राज्यसभा कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है.

नकवी को दी जा सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख़्तार अब्बास नकवी को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए उन्हें उपराष्ट्रपति या जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल बनाया जा सकता है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया