Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज़

अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज़

नई दिल्ली, सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने के नियम बदल दिए हैं, अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लोग बूस्टर डोज़ लगवा सकेंगे. अगर आपने दूसरा डोज ले लिया है तो अब आपको बूस्टर डोज के लिए 9 महीने की बजाय बस 6 महीने ही इंतज़ार करना होगा. […]

corona in maharashtra
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2022 18:47:18 IST

नई दिल्ली, सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने के नियम बदल दिए हैं, अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लोग बूस्टर डोज़ लगवा सकेंगे. अगर आपने दूसरा डोज ले लिया है तो अब आपको बूस्टर डोज के लिए 9 महीने की बजाय बस 6 महीने ही इंतज़ार करना होगा.

सरकार की ओर से कहा गया कि 18 से 59 वर्ष के सभी लोगों को अब 9 महीने के बजाय 6 महीने बाद ही बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी. टीकाकरण पर सरकार की सलाहकार संस्था-नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी.

12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी टीके की सिफारिश

इसके अलावा नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन यानी NTAGI ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी टीके लगाने की सिफारिशें दी हैं. NTAGI ने कहा कि 12-17 आयु वर्ग में कम टीके लग रहे हैं, वे इसमें सुधार लाने के पक्ष में हैं. इस आयु वर्ग के लोगों को 12 वर्ष की आयु वर्ग वालों की तुलना में ज्यादा खतरा है, वहीं, बूस्टर के रूप में CORBEVAX के इस्तेमाल पर NTAGI की ओर से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें कि कोरोना मामलों के कुल आंकड़ों पर नज़र डालें तो देश में अब तक 4 करोड़ 35 लाख 47 हजार 809 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. वहीं, 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की जान गई. रिकवरी के आंकड़े को देखें तो ये संख्या 4 करोड़ 29 लाख 07 हजार 327 के पार पहुंच गया है. वहीं, देश में टीकाकरण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है. वहीं अब तक कुल 198 करोड़ 20 लाख 86 हजार 763 टीकाकरण हो चुका है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया