Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • George Floyd’s Murder: अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड में पूर्व पुलिस अधिकारी को 21 साल की जेल

George Floyd’s Murder: अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड में पूर्व पुलिस अधिकारी को 21 साल की जेल

George Floyd’s Murder: नई दिल्ली। अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या के मामले में दोषी पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) को 21 साल की सजा सुनाई गई है। गुरुवार को संघीय आरोपों में डेरेक को सजा सुनाई गई। बता दें कि इससे पहले फ्लॉयड की हत्या के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी […]

George Floyd's Murder
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2022 10:16:45 IST

George Floyd’s Murder:

नई दिल्ली। अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या के मामले में दोषी पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) को 21 साल की सजा सुनाई गई है। गुरुवार को संघीय आरोपों में डेरेक को सजा सुनाई गई। बता दें कि इससे पहले फ्लॉयड की हत्या के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी राज्य हत्या के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद पहले से ही 22 साल से अधिक की सजा काट रहा है।

252 महीने की सजा सुनाई

अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) ने गुरुवार को बताया कि 46 वर्षीय मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को जॉर्ज फ्लॉयड जूनियर को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने के आरोप में 252 महीने जेल की सजा सुनाई है।

पिछले साल ठहाराय था दोषी

इससे पहले 15 दिसंबर, 2021 को संघीय अदालत ने डेरेक चाउविन को दो अलग-अलग मौकों पर संघीय आपराधिक नागरिक अधिकार क़ानून का उल्लंघन करने के आरोप में दोषी ठहराया था। उन्हें 25 मई 2020 को मिनीपोलिस में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद चाउविन ने फ्लॉयड को सड़क पर पटककर उनकी गर्दन पर अपना घुटना रख दिया। इस दौरान सड़क कुछ देर तड़पने के बाद जॉर्ज की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में अश्वेत लोगों के बीच रोष फैल गया था और व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। जिसके बाद डेरेक चाउविन समेत सभी आरोपी पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया