Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs ENG : पांड्या ने तोड़ डाली अंग्रेजों की कमर, किया आलराउंड प्रदर्शन

Ind vs ENG : पांड्या ने तोड़ डाली अंग्रेजों की कमर, किया आलराउंड प्रदर्शन

नई दिल्ली। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 50 रन से करारी शिकस्त दी। ये भारतीय टीम की टी 20 में इंग्लैंड के मैदान में किसी भी टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले […]

Ind vs ENG : पांड्या ने तोड़ डाली अंग्रेजों की कमर, किया आलराउंड प्रदर्शन
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2022 18:48:54 IST

नई दिल्ली। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 50 रन से करारी शिकस्त दी। ये भारतीय टीम की टी 20 में इंग्लैंड के मैदान में किसी भी टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में खेले गए 2009 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 25 रनों से हराया था।

पांड्या ने बल्ले-गेंद दोनो से दिखाया कमाल

मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.3 ओवर में 148 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने हासिल की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी भी खेली। वो भारतीय टीम के लिए के लिए एक मैच में अर्धशतक जमाने के साथ-साथ 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया है।

एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

इंग्लैंड की पारी के दौरान एक ही ओवर में हार्दिक ने दो बड़े बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 5वें ओवर के दूसरी गेंद पर ही हार्दिक ने अंग्रेजी बल्लेबाज डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया और ओवर की आखिरी गेंद पर लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया। इसके बाद 7वें ओवर में उन्होंने इंग्लैंड को एक और झटका दिया और जेसन रॉय जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज को भी पवेलियन भेजा।

शानदार फॉर्म में है हार्दिक

हार्दिक पांड्या इस इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने आईपीएल से ही अपनी ताबड़तोड़ पारी खेलना जारी रखा है। वो पहली बार खेल रही टीम गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान बने और टीम को आईपीएल खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags