Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान-लुलिया की सगाई की खबरों पर आगे आई अर्पिता

सलमान-लुलिया की सगाई की खबरों पर आगे आई अर्पिता

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी रोमानी गर्लफ्रेंड लुलिया वंतुर से सगाई नहीं की है. सलमान की बहन अर्पिता ने सलमान की सगाई की खबरों का खंडन करते हुए लिखा, 'अखबारों और वेबसाइटों पर दी जा रही जानकारियों पर विश्वास मत करिए.'

Salman Khan and Lulia Vantur
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2015 12:02:30 IST
मुंबई. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी रोमानी गर्लफ्रेंड लुलिया वंतुर से सगाई नहीं की है. सलमान की बहन अर्पिता ने सलमान की सगाई की खबरों का खंडन करते हुए लिखा, ‘अखबारों और वेबसाइटों पर दी जा रही जानकारियों पर विश्वास मत करिए.’
 
बता दें कि रोमानिया मीडिया के मुताबिक, सलमान अपनी रोमानी गर्लफ्रेंड लुलिया से वंतुर में सगाई कर चुके हैं और वे जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.
 
सलमान और लुलिया ने एक सीक्रेट सेरेमनी में सगाई कर ली है और दोनों अगले साल की शुरुआत तक शादी कर सकते हैं. इतना ही नहीं लुलिया के हाथों में सगाई की अंगूठी भी देखी गई थी.
 
इससे पहले सलमान और लुलिया की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं और दोनो को साथ भी देखा गया था. पिछले साल सलमान ने अपनी छोटी बहन की शादी में अपने रिलेशनशिप को मान भी लिया था.
 
इससे पहले भी सलमान खान कह चुके हैं कि मैं आने वाले सालों में खुद को शादीशुदा देखना चाहता हुं और तीनों खान अरबाज, सोहेल और सलमान हमेशा साथ रहते हैं और साथ ही रहेंगें. हालांकि सलमान ने लुलिया से सगाई की बात की कोई पुष्टि नहीं की है. सलमान खान के फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि सलमान की शादी कब होगी.
 

Tags