Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी : शिल्पी राज और खेसारी का तहलका, कोकाकोला बोलबम पर आए करोड़ों व्यूज

भोजपुरी : शिल्पी राज और खेसारी का तहलका, कोकाकोला बोलबम पर आए करोड़ों व्यूज

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर कोई इस समय चमक रहा है तो वह हैं खेसारी लाल यादव. वो यूं की अभी उनका गाना लेले आई कोकाकोला चर्चा में था ही कि एक और गाने ने करोड़ों व्यूज पार कर लिए हैं. इस गाने में अभिनेता और किसी के साथ नहीं बल्कि शिल्पी राज के […]

bhojpuri song kokakola bolbam
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2022 20:08:48 IST

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर कोई इस समय चमक रहा है तो वह हैं खेसारी लाल यादव. वो यूं की अभी उनका गाना लेले आई कोकाकोला चर्चा में था ही कि एक और गाने ने करोड़ों व्यूज पार कर लिए हैं. इस गाने में अभिनेता और किसी के साथ नहीं बल्कि शिल्पी राज के साथ सुर का तड़का लगाते नज़र आ रहे हैं. हर रोज अपनी एनर्जी से भर देने वाले खेसारी लाल का ये गाना अब काफी ट्रेंड कर रहा है. यह गाना और कोई नहीं बल्कि उनका कोकाकोला बोलबम है. इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री रानी दिखाई दे रही हैं.

करोड़ क्लब में शामिल हुआ सॉन्ग

खेसारी लाल यादव इस महीने अपने कई ताबड़तोड़ गाने रिलीज़ कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों दर्जन भर सावन के गाने रिलीज़ किये हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रेस्पांस भी मिल रहा है. इसी बीच उनका गाना कोकाकोला बोलबम काफी देखा जा रहा है. अब ये गाना करोड़ क्लब में शामिल हो गए है. बता दें, रिलीज़ के कुछ समय में ही इस गाने ने मिलियन क्लब में जगह बना ली थी और अब इस गाने का करोड़ क्लब में शामिल होना इस बात की ओर इशारा करता है को गाने ने इंटरनेट को हिला दिया है.

गाने में दिखी नोकझोक

भोजपुरी गाना ‘कोका कोला बोलबम’ करीब एक महीने पहले रिलीज़ किया गया था. इस वीडियो सॉन्ग को Gannayak Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था. जो 27 जून 2022 को सामने आया था. इस गाने को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि वीडियो ने एक करोड़ व्यूज अपने नाम कर लिए हैं. वीडियो की बात करें तो इसमें खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के साथ दिख रहे हैं. गाने में खेसारी लाल को उनकी को-स्टार सावन के मौके पर देवघर जाने के लिए कह रही हैं, लेकिन बेचारे खेसारी पैसे ना होने की वजह से वो उन्हें जाने से मना कर देते हैं. ऐसे में रानी अभिनेता से नाराज़ हो जाती हैं और वीडियो में इकमाल की नोकझोक देखने को मिलती है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया