Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Congress Goa Crisis: गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक लापता, सोनिया गांधी ने संभाली कमान, वासनिक को भेजा

Congress Goa Crisis: गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक लापता, सोनिया गांधी ने संभाली कमान, वासनिक को भेजा

Congress Goa Crisis: पणजी। गोवा में कांग्रेस (Congress) पार्टी के लिए बड़ा सियासी संकट पैदा हो गया है। पार्टी के 11 में से पांच विधायक संपर्क से बाहर है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) को गोवा भेजा […]

Congress Goa Crisis- Sonia Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2022 08:54:00 IST

Congress Goa Crisis:

पणजी। गोवा में कांग्रेस (Congress) पार्टी के लिए बड़ा सियासी संकट पैदा हो गया है। पार्टी के 11 में से पांच विधायक संपर्क से बाहर है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) को गोवा भेजा है। वासनिक राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के सी वेणुगोपाल (K C Venugopal) ने रविवार देर रात ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक को ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए गोवा जाने को कहा है।

पांच विधायक संपर्क से बाहर

बता दें कि इससे पहले गोवा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रविवार को बताया था कि राज्य में उसके 11 में से पांच विधायकों से पार्टी का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस ने अपने दो विधायकों माइकल लोबो (Michael Lobo) और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Former Chief Minister Digambar Kamat) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

इन पांच विधायको से संपर्क नहीं

गोवा कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव (Congress leader Dinesh Gundu Rao) ने रविवार को मीडिया को बताया कि पार्टी के पांच विधायकों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। अटकले लगाई जा रही है कि 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के कुछ विधायक सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

माइकल लोबो
दिगंबर कामत
केदार नाइक
राजेश फलदेसाई
डेलियाला लोबो

माइकल लोबो को हटाया

गौरतलब है कि कांग्रेस ने माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Goa Legislative Assembly)  के पद से हटा दिया है। कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने बताया कि लोबो और कामत के अलावा पार्टी के तीन और विधायकों से फिलहाल संपर्क से बाहर है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया