Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vivo ने लॉन्च किया मस्त 5G Smartphone, दिखने में है बेहद स्टाइलिश, जानिए कीमत

Vivo ने लॉन्च किया मस्त 5G Smartphone, दिखने में है बेहद स्टाइलिश, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Vivo ने बाजार में चोरी-छिपे अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo Y77 5G को चीन में पिछले साल लॉन्च किया गया था और अब इसकी पहली सेल शुरू हो चुकी है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपक 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 930 चिपसेट और 80W चार्जिंग जैसी बेहतरीन फैसिलिटी […]

vivo
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2022 18:00:35 IST

नई दिल्ली: Vivo ने बाजार में चोरी-छिपे अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo Y77 5G को चीन में पिछले साल लॉन्च किया गया था और अब इसकी पहली सेल शुरू हो चुकी है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपक 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 930 चिपसेट और 80W चार्जिंग जैसी बेहतरीन फैसिलिटी मिल जाती है. बता दें, फोन की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है. फोन के फीचर्स और लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Vivo Y77 5G की कीमत और शानदार फीचर्स…

Vivo Y77 5G Price

Vivo Y77 5G चार ऑप्शन में उपलब्ध है:

6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 17,787 रुपये
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 18,979 रुपये
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 21,362 रुपये
12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 23,744 रुपये

Vivo Y77 5G क्रिस्टल ब्लैक, क्रिस्टल पाउडर (पिंक), और समर सी (ब्लू) जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है.

Vivo Y77 5G Specifications

Vivo Y77 5G में

पंच-होल LCD पैनल

फुल HD+ रिजॉल्यूशन

120Hz की रिफ्रेश रेट

Android 12 OS

OriginOS Ocean

पावर बटन विद फिंगरप्रिंट स्कैनर

5G डाइमेंशन

930 चिपसेट

80W चार्जिंग

12GB LPDDR4x RAM

4,500mAh की बैटरी

UFS 2.2 स्टोरेज

8MP का फ्रंट कैमरा

50MP का मेन कैमरा

2MP का असिस्टेंट लेंस

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?