Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Goa Congress Crisis: ठंडे पड़े बागी विधायकों के तेवर, मुकुल वासनिक की बैठक में पहुंचे माइकल लोबो

Goa Congress Crisis: ठंडे पड़े बागी विधायकों के तेवर, मुकुल वासनिक की बैठक में पहुंचे माइकल लोबो

Goa Congress Crisis: पणजी। गोवा में कांग्रेस पार्टी में टूट के खबरों के बीच वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक विधायक दल की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में गोवा के कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ विधायक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बागी खेमे के […]

Goa Congress MLAs meeting
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2022 10:21:17 IST

Goa Congress Crisis:

पणजी। गोवा में कांग्रेस पार्टी में टूट के खबरों के बीच वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक विधायक दल की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में गोवा के कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ विधायक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बागी खेमे के भी कई विधायक पहुंचे हुए है। जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई , डलाइला लोबो, केदार नाइक भी शामिल है।

बागी विधायकों के तेवर पड़े ठंडे

दो दिन पहले खबरें सामने आई कि गोवा कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है। 11 विधायकों में से 10 विधायक पूर्व मुख्यमंत्री दिगंमबर कामत के नेतृत्व में पार्टी से बगावत कर चुके है। जिसके बाद दिल्ली में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व सक्रिय हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने खास मुकुल वासनिक को इस संकट से निकालने के लिए गोवा भेजा। वासनिक ने गोवा पहुंचकर विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें अब बागी खेमे के कई विधायक पहुंचे है। बागियों के ठंडे पड़े तेवर ने कांग्रेस पार्टी को थोड़ी राहत दी है लेकिन अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दिगंबर कामत पार्टी से बगावती रूख अपनाए हुए है।

अयोग्य घोषित करने की लगाई अर्जी

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बगावत करने वाले दो विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर के पास अर्जी लगाई है। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी से मडगांव विधायक दिगंबर कामत और कलंगुट से विधायक माइकल लोबो के खिलाफ अयोग्यता की अर्जी लगाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि पहली बार कांग्रेस पार्टी ने राज्य में दलबदल को रोकने के लिए सक्रियता से फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही विधायक दल के नए नेता का चुनाव होगा।

सीएम प्रमोद सांवत ने किया पलटवार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कांग्रेस की ओर से विधायकों को खरीदने के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सभी आरोप निराधार है और हमारी सरकार को किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है। बीजेपी सरकार के पास 25 विधायकों का समर्थन है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया