Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन: प्रीति पटेल ने खुद को पीएम रेस से बाहर किया, क्या ऋषि सुनक बनेंगे प्रधानमंत्री

ब्रिटेन: प्रीति पटेल ने खुद को पीएम रेस से बाहर किया, क्या ऋषि सुनक बनेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, पिछले सप्ताह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया. अब वह देश की कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता नहीं हैं. अब देश को नए प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. आगामी 5 सितंबर को ब्रिटेन में देश के नए प्रधानमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा. इस बात की जानकारी कंज़र्वेटिव पार्टी के […]

Priti patel rishi sunak
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2022 22:05:14 IST

नई दिल्ली, पिछले सप्ताह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया. अब वह देश की कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता नहीं हैं. अब देश को नए प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. आगामी 5 सितंबर को ब्रिटेन में देश के नए प्रधानमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा. इस बात की जानकारी कंज़र्वेटिव पार्टी के नेतृत्व ने दी है. पार्टी ने बताया है कि इस दिन पार्टी के नेता का चुनाव होना है जो देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. मंगलवार से ही नए नेता के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है जहां अब तक कुल 11 उम्मीदवार सामने आए हैं. वहीं, अब भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री की रेस से बाहर कर लिया है. सियासी गलियारों में हलचल है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

नए पीएम की रेस में ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे

बोरिस जॉनसन सरकार में भारतीय मूल के वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक को देश के अगले प्रधानमंत्री की रेस सबसे आगे माना जा रहा है, सूनक इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं. सुनक (42) ने फरवरी 2020 में उस समय इतिहास रच दिया था, जब बोरिस जॉनसन ने उन्हें देश का वित्त मंत्री बनाया था. इससे पहले इस साल जनवरी में ब्रिटेन के एक प्रमुख सट्टेबाज ने भी ये भविष्यवाणी की थी कि बोरिस जॉनसन जल्द ही पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह ऋषि सूनक नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. सुनक के अलावा प्रधानमंत्री बनने की इस रेस में पेनी मॉरडॉन्ट, बेन वॉलेस, साजिद वाजिद, लिज ट्रस और डोमिनिक राब के नाम भी शामिल हैं.

सुनक की लोकप्रियता और उपलब्धियां

बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक बहुत लोकप्रिय थे, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह ज्यादातर प्रेस ब्रीफिंग में सरकार के चेहरे के तौर पर नजर आते थे. उन्होंने कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन को आर्थिक तंगी से निकालने में एड़ी छोटी का ज़ोर लगा दिया था. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि सभी वर्ग के लोग उनके काम से बहुत खुश थे, इतना हैं नहीं, कोरोना काल में उन्होंने चौपट हो चुकी टूरिज्म इंडस्ट्री को 10,000 करोड़ का पैकेज दिया था.

 

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार