नई दिल्ली। श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भागने के बाद हालात और बिगड़ गए है। जिसे देखते हुए अब देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से इसकी घोषणा की गई है। इस वक्त राजधानी कोलंबो में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर है और फिर से हिंसा शुरू हो गई है।
Sri Lanka declares state of emergency after President Gotabaya Rajpakasa fled the country, reports AFP citing Sri Lankan PM's office#SriLankaCrisis
— ANI (@ANI) July 13, 2022
राष्ट्रपति के देश से भागने के बाद नाराज प्रदर्शनकारी सड़को पर उतर गए है। वो संसद भवन की ओर कूच कर रहे हैं। कई जगह पर सैन्यबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हो रही है। श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार सेना हेलीकॉप्टर से प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रही है।
बता दें कि इससे पहले मुश्किलों में घिरे श्रीलंका को छोड़कर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज सुबह भाग गए। वो अपनी पत्नी और दो सुरक्षाकर्मियों के साथ श्रीलंका वायुसेना के विमान से मालदीव पहुंच गए है। श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षकों ने बुधवार तड़के एंटोनोव -32 (Antonov-32) सैन्य विमान से श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा में एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
मीडिया की मानें तो राष्ट्रपति ने इससे पहले भी देश छोड़ने की कोशिश की थी लेकिन इमीग्रेशन अधिकारियों की तरफ से उन्हे विरोध झेलना पड़ा था। अधिकारियों ने राष्ट्रपति को वीआईपी सेवा देने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि राष्ट्रपति सार्वजनिक काउंटर से गुजरे लेकिन इसके लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे तैयार नहीं थे। इसके बाद अब उन्होंने सेना के विमान से देश छोड़ने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि जनता के भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा देने को तैयार हो गए। इसके लिए उन्होंने 13 जुलाई की तारीख चुनी थी। लेकिन अब राष्ट्रपति देश छोड़कर जा चुके है इसीलिए इस्तीफे को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि राजपक्षे ने मंगलवार को ही अपने त्याग पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया