Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • 18+ वालों को 15 जुलाई से मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज, सरकार का ऐलान

18+ वालों को 15 जुलाई से मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज, सरकार का ऐलान

नई दिल्ली, देश में अब कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है, हालांकि मौतों के आँकड़ों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी बीच सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, अब 15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी. India is celebrating 75 years […]

Corona booster dose
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2022 15:56:39 IST

नई दिल्ली, देश में अब कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है, हालांकि मौतों के आँकड़ों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी बीच सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, अब 15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी.

देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर तेजी दिखाई दे रही है। इसमें करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16906 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 45 लोगों की इस वैश्विक महामारी के कारण मौत भी हुई है।

एक दिन में आए 16,906 नए कोरोना केस

देश में कोरोना के मामलों में फिर एक बार इजाफा होता हुआ दिख रहा है। एक दिन के बाद ही कोरोना के नए केसो में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानि बुधवार को सुबह कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,906 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले यानि मंगलवार को कुल कोरोना मरीजों के 13,615 मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले 24 घंटे में 15,447 मरीज हुए रिकवर

बता दें कि देश में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 15,447 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब कोरोना के एक्टिव मामले पहले बढ़कर 1 लाख 32 हजार 457 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 30 लाख 11 हजार 874 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

देश में कुल 5,25,519 संक्रमितों की हो चुकी है मौत

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटो के दौरान 45 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 5 लाख 25 हजार 519 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता

Tags