Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली में बड़ा हादसा, बिल्डिंग गिरने से 5 मजदूरों की मौत

दिल्ली में बड़ा हादसा, बिल्डिंग गिरने से 5 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली, दिल्ली के अलीपुर स्थित एक गोदाम में शुक्रवार को दीवार गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में मौजूद […]

Delhi Alipur Wall collapses
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2022 15:14:48 IST

नई दिल्ली, दिल्ली के अलीपुर स्थित एक गोदाम में शुक्रवार को दीवार गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में मौजूद थे.

इस हादसे के बाद कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है, अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. घायल लोगों को इलाज के लिए राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है, इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बावजूद डीएम व एसडीएम कार्यालय अवैध गोदामों के निर्माण को नहीं रोक रहा था.