Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बारिश आई है गाना रिलीज़: करण-तेजस्वी डूबे एक दूसरे की आँखों में, कैमरे के सामने कपल हुए रोमांटिक

बारिश आई है गाना रिलीज़: करण-तेजस्वी डूबे एक दूसरे की आँखों में, कैमरे के सामने कपल हुए रोमांटिक

बारिश आई है नई दिल्ली : टीवी स्टार करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का गाना ‘बारिश आई है’ रिलीज हो गया है, जिसमें कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है। वहीं हाल ही में, करण और तेजस्वी अपने गाने के लॉन्चिंग इवेंट में गए हुए है, जहाँ पर कपल कैमरे के सामने रोमांटिक होते दिख […]

Baarish Aayi Hai
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2022 20:07:42 IST

बारिश आई है

नई दिल्ली : टीवी स्टार करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का गाना ‘बारिश आई है’ रिलीज हो गया है, जिसमें कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है।

वहीं हाल ही में, करण और तेजस्वी अपने गाने के लॉन्चिंग इवेंट में गए हुए है, जहाँ पर कपल कैमरे के सामने रोमांटिक होते दिख रहे है।

कैमरे के सामने कपल हुए रोमांटिक

टीवी जगत के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने रिलेशन को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। तेजरन के लवी-डवी मोमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता हैं। हाल ही में कपल एक म्यूजिक गाने में नजर आए हैं, जिस सॉन्ग का नाम ‘बारिश आई है।’

दोनों का यह सॉन्ग रिलीज हो गया है, जिसमें कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है। कपल अपने गाने के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे, जहां दोनों कैमरे के सामने एक दूसरे की आँखों में डूबे हुए है। कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तेजरन एक-दूसरे की आँखों में डूबे

कपल गाने के लॉन्चिंग इवेंट में एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आए। तस्वीरों में दोनों का अंदाज देख फैंस का दिल भी पिघला।

तेजस्वी हमेशा अपने स्टाइल से लोगों का दिल चुरा लेती हैं। इवेंट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा था।

गाने को मिले मिलियन व्यूज

तेजस्वी और करण के गाने ‘बारिश आई है’ को अभी तक 6.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में दोनों को साथ देखकर फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे है। बता दें कि ‘बारिश आई है’ से पहले कपल का एक और गाना रिलीज हो चुका है,

उस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया, गाना था ‘रुला देती है’, उस गाने को अभी तक यू-ट्यूब पर 12 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है।

यह भी पढ़ें :

क्या झारखंड में बदलेगी सरकार, भाजपा संग जाकर कम होंगी हेमंत सोरेन की मुश्किलें?

विवादों में लखनऊ का लुलु माल, नोटिस लगा कर कहा कि किसी तरह की धार्मिक प्रार्थना की नहीं है अनुमति

 

Tags