Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता

गुजरात में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता

अहमदाबाद : बाढ़ के कहर के बीच गुजरात को एक और प्राकृतिक आपदा ने घेर लिया है. जहां शनिवार को गुजरात में भूकंप के झटके भी महसूस करने को मिले. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. वहीं किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. बता दें, इस […]

gujrat Earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2022 14:58:50 IST

अहमदाबाद : बाढ़ के कहर के बीच गुजरात को एक और प्राकृतिक आपदा ने घेर लिया है. जहां शनिवार को गुजरात में भूकंप के झटके भी महसूस करने को मिले. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. वहीं किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. बता दें, इस समय गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी समस्या भी बनी हुई है.

बाढ़ के बीच आया भूकंप

जानकारी के अनुसार ये भूकंप एपिसेंटर सरदार सरोवर नर्मदा बांध से 30 किलोमीटर दूर डेडीयापाड के पास था. शनिवार को यह महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है. हालांकि इस भूकंप में किसी तरह के जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

गुजरात में बाढ़ का विकराल रूप

गुजरात के नवसारी में बाढ़ ने विकराल रूप देखने को मिला है. नवसारी में नदी का उफान सब कुछ अपने आगोश में समा लेने के लिए बेताब नजर आया. नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. पहले थोड़ा थोड़ा पुल दिखाई दे रहा था लेकिन अचानक नदी में तेज उफान आ गया नदी की लहरें समंदर की लहरों में बदल गई. नदियों के उफान का असर रिहायशी इलाकों में पड़ने लगा है. रिहायशी इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. घरों की निचली मंजिल पानी में समा गई है. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं नवसारी में बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं.

भूकंप क्यों आता है?

भूकंप आने के पीछे ये वजह होती है कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा सक्रीय रहती हैं अर्थात टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया