Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Singapore Open Final 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, पहली बार बनीं सिंगापुर ओपन चैंपियन

Singapore Open Final 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, पहली बार बनीं सिंगापुर ओपन चैंपियन

Singapore Open Final 2022: नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज इतिहास रच दिया। उन्होंने सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया है। सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का टाइटल जीता है। चीनी खिलाड़ी को दी मात पीवी सिंधु का आज […]

PV Sindhu-Singapore Open
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 12:53:09 IST

Singapore Open Final 2022:

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज इतिहास रच दिया। उन्होंने सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया है। सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का टाइटल जीता है।

चीनी खिलाड़ी को दी मात

पीवी सिंधु का आज खिताबी मुकाबला चीन की वांग ज्ही यी के साथ था। तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने मुकाबले में पहला गेम एकतरफा अंदाज में जीता, लेकिन फिर वांग ने दूसरे गेम को जीतकर शानदार वापसी की और मैच को रोमांचक बना दिया है। तीसरे गेम में टक्कर बराबर की रही, लेकिन आखिरी में भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मार ली। सिंधु ने वांग ज्ही यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी।

सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 से मात देकर फाइनल में एंट्री ली थी। दूसरी तरफ वहीं वांग ने जापान की ही अया अहोरी को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट है सिंधु

गौरतलब है कि पीवी सिंधु की गिनती दुनिया के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने दो बार ओलंपिक पदक जीता है। पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक और फिर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक। साल 2022 सिंधु के लिए बेहद सफल रहा है। उन्होंने इस साल एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, सयैद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का टाइटल भी अपने नाम किया है। अब इस 27 वर्षीय खिलाड़ी के नाम सिंगापुर ओपन का सुपर 500 टाइटल दर्ज हो गया है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया