Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Delhi Corona Update: राजधानी में नही थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमण दर हुई 3.48 प्रतिशत

Delhi Corona Update: राजधानी में नही थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमण दर हुई 3.48 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। कल यानि शनिवार को कोरोना के 491 नए मामले सामने आए हैं। और राहत की बात यह रही की इस दौरान 605 मरीजों ने कोरोना को मात दी। बता दें कि 1 जुलाई से अब तक कोरोना से जुड़े 30 […]

DELHI-CORONA-UPDATE
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 13:53:16 IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। कल यानि शनिवार को कोरोना के 491 नए मामले सामने आए हैं। और राहत की बात यह रही की इस दौरान 605 मरीजों ने कोरोना को मात दी। बता दें कि 1 जुलाई से अब तक कोरोना से जुड़े 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 491 नए मामले

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर गहराता जा रहा है। राजधानी में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर कोरोना की संक्रमण दर 3.48 फीसदी है। जिसके वजह से राजधानी में कल यानि शनिवार को कोरोना के कुल 491 नए मामले आए है। हालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटो के दौरान 605 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक दिन में सामने आए नए मरीजों की तुलना में ज्यादा लोग ठीक हुए हैं जो कि अपने आप में राहत भरी खबर है। इसके वजह से राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर दो हजार से कम हो गई है।

जुलाई में 30 मरीजों की मौत

बता दें कि पिछले 24 घंटो के दौरान इस वैश्विक महामारी से दो मरीजों की मौत हुई है। 1 जुलाई से लेकर अब तक राजधनी में 30 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि सक्रिय मरीजों की संख्या पहले 2010 से घटकर अब 1894 हो गई है। इन एक्टिव मरीजों में से 94 मरीज वर्तमान समय में अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें से तीन गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और 37 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। फिलहाल राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 216 है।

नोएडा का ये है हाल

उधर दिल्ली से सटे इलाके नोएडा में शनिवार को कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 3 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। और नोएडा में 55 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिससे जिले में अब सक्रिय मरीज 276 रह गए हैं। जिसमें नौ मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। बाकी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा.मनोज कुशवाहा का कहना है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मौत की पुष्टी नहीं हुई है। कोरोना से बचाव के लिए लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है।