Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Parliament Session: सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस बोली क्यों नहीं आए PM मोदी

Parliament Session: सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस बोली क्यों नहीं आए PM मोदी

  नई दिल्ली। देश में सोमवार 18 जुलाई से संसद के मानसून सत्र शुरु होने वाला है. इस संसद सत्र में जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे. इससे पहले आज यानी रविवार को सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक में भाजपा के कई […]

Parliament Session:
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 14:31:19 IST

 

नई दिल्ली। देश में सोमवार 18 जुलाई से संसद के मानसून सत्र शुरु होने वाला है. इस संसद सत्र में जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे. इससे पहले आज यानी रविवार को सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक में भाजपा के कई बड़े नेताओं सहित कांग्रेस के भी नेतागण मौजूद रहेंगे. ये बैठक दिल्ली में स्थित संसद भवन की पुरानी बिल्डिंग में हो रही है.

बैठक में नहीं पहुंचे पीएम मोदी, कांग्रेस ने उठाया सवाल

गौरतलब है कि सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं पहुंचेंगे. पीएम मोदी के ना पहुंचने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल दागते हुए ट्वीट कर पूछा कि क्या यह असंसदीय नहीं है. जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अभी शुरू हुई है और पीएम मोदी हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है?’

राजनाथ सिंह कर रहे हैं अध्यक्षता

बता दें कि इस संसदीय बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर रहे है. वहीं , बैठक में कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, डीएमके नेता टी आर बालू , शिवसेना नेता संजय राउत, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय, एनसीपी नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, आप नेता संजय सिंह और भी विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद हैं. इसके साथ ही टीडीपी, सपा, बसपा, सीपीएम, आरएसपी, आरजेडी के नेता भी बैठक में शामिल हुए है.

 

लोकसभा अध्यक्ष ने की है अपील

हालांकि, मानसून सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले ही संसद के सदस्यों को कहा था कि मानसून सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी और पूरा सत्र 108 घंटे का होगा. उन्होंने सदस्यों से अपील की है कि सदन की शालीनता, गरिमा और अनुशासन को बनाए रखने में सहयोग करेंगे.

विपक्षी दलों ने पहले ही कह दिया है कि इस बार के मानसून सत्र में बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.

 

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा

तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान