Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesariya song Release : फैन्स का इंतज़ार खत्म, सामने आया पूरा ‘केसरिया’ सॉन्ग.. आपने सुना?

Kesariya song Release : फैन्स का इंतज़ार खत्म, सामने आया पूरा ‘केसरिया’ सॉन्ग.. आपने सुना?

नई दिल्ली : इतने दिनों से आप सोशल मीडिया पर हर दूसरी वीडियो में जो दिल को लुभाने वाली धुन सुनते थे अब वो केसरिया सॉन्ग पूरी तरह से रिलीज़ हो गया है. जी हां! शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) की केमिस्ट्री को अब आप स्क्रीन्स पर देख सकते हैं. जो वाकई कमाल […]

kesariya song released
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 15:19:30 IST

नई दिल्ली : इतने दिनों से आप सोशल मीडिया पर हर दूसरी वीडियो में जो दिल को लुभाने वाली धुन सुनते थे अब वो केसरिया सॉन्ग पूरी तरह से रिलीज़ हो गया है. जी हां! शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) की केमिस्ट्री को अब आप स्क्रीन्स पर देख सकते हैं. जो वाकई कमाल का दिखाई दे रही है. केसरिया गाना अब ट्रेंड कर रहा है. पूरा गाना भी इसके टीज़र की तरह ही खूब पसंद किया जा रहा है. गाने से फैंस के बीच फिल्म की उत्सुकता भी और तेज हो गई है जो गाने के रिएक्शन पर देखी जा सकती है.

ये है गाने में ख़ास

अरिजीत सिंह की आवाज़ और बनारस की गलियां इस गाने को ख़ास बना रही हैं. अब तक गाने की जो झलक देखने को मिली थी उस मुकाबले गाना वाकई शानदार है. फिल्म में रोमांस और केमिस्ट्री किस हद तक होने वाली है ये भी इस गाने में दिखाई दे रहा है. वाकई शिवा और ईशा को साथ देखने के लंबे इंतज़ार के बीच ये गाना किसी मीठे फल जैसा है. दोनों किरदार कभी बनारस घाट तो कभी बनारस की गलियों में रोमांस कर रहे हैं. दोनों को गाने के बीच शिवलिंग की पूजा करते भी देखा जा सकता है. सॉन्ग में कई सारी ऐसी लोकेशन दिखाई दे रही हैं जो खूबसूरत हैं. लोकेशन और केमिस्ट्री के अलावा अरिजीत सिंह की आवाज़ भी इस गाने को ख़ास बना रही है.

इसलिए जल्दी रिलीज़ हुआ सॉन्ग

ब्रह्मास्त्र फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर अयान मुखर्जी ने ये गाना फिल्म रिलीज़ से इतनी जल्दी क्यों रिलीज़ किया? बता दें, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी ने गाने की रिलीज से पहले इसके बारे में बात की थी. अयान ने बताया था कि आज 17 जुलाई है. उन्होंने इसके पीछे जो गणित साझा किया उसमें बताया कि 1 और 7 मिलकर 8 बनता है, जो कि कपल का लकी नंबर है. इसलिए आज के दिन केसरिया गाने को रिलीज किया गया है. आलिया ने भी बताया था कि निर्देशक अयान ने सॉन्ग केसरिया के बारे में फैंस से ढेर सारा फीडबैक लिया था इसके बाद उसे जल्दी रिलीज करने का फैसला किया था.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया