Inkhabar

भोजपुरी : अक्षरा सिंह ने बनाया चुनाव लड़ने का मन, गोरखपुर सीट पर है नज़र

नई दिल्ली : इस समय भोजीवुड में किसी अभिनेत्री का नाम है तो वह हैं अक्षरा सिंह. अपने प्रोजेक्ट्स और हाईएस्ट पेड अभिनेत्री बनने के बाद से तो जैसे उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े अभिनेताओं को भी पछाड़ दिया है. अब अभिनेत्री ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जी हां! गोरखपुर को फिल्म […]

Bhojpuri actress Akshara singh made up her mind to contest elections
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 17:22:10 IST

नई दिल्ली : इस समय भोजीवुड में किसी अभिनेत्री का नाम है तो वह हैं अक्षरा सिंह. अपने प्रोजेक्ट्स और हाईएस्ट पेड अभिनेत्री बनने के बाद से तो जैसे उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े अभिनेताओं को भी पछाड़ दिया है. अब अभिनेत्री ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जी हां! गोरखपुर को फिल्म सिटी का रूप देने में लगी अक्षरा सिंह ने अब वहाँ से चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की है. क्या बोलीं अक्षरा आइए आपको बताते हैं.

चुनाव लड़ेंगी अक्षरा सिंह?

भोजपुरी इंडस्ट्री की शान बन चुकी अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि वह गोरखपुर का विकास करना चाहती हैं. अगर इसके लिए उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का मौका भी मिला तो वह इसके लिए पीछे नहीं हटेंगी. दरअसल अभिनेत्री बीते शनिवार एक एल्बम की शूटिंग के लिए गोरखपुर सिटी आई थीं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. बातों बातों में प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा, गोरखपुर ही नहीं पूरे प्रदेश का जिस तरह से विकास हो रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी पूरी टीम को श्रेय जाता है.

गोरखपुर को बनाएंगी फिल्म सिटी

अभिनेत्री आगे कहती हैं, गोरखपुर में फिल्म सिटी बन जाने से स्थानीय कलाकारों को भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें, इस तरह की इच्छा वह पहले भी जता चुकी हैं इतना ही नहीं उनके अलावा भी कई भोजीवुड कलाकार इस बारे में बात कर चुके हैं. अक्षरा ने आगे कहा, अधिक से अधिक फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में की जाए इसके लिए वे खुद भी प्रयास करेंगी। इस कदम से यूपी और बिहार के कलाकार जो इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहते हैं मुंबई जैसे शहर में धक्के खाने से बचेंगे. स्थानीय कलाकारों को भटकना नहीं पड़ेगा साथ-साथ प्रदेश में रोज़गार भी बढ़ेगा और अपार संभावनाएं आएंगी. वह आगे फिर कहती हैं कि अगर उन्हें मौका मिला तो जरूर यहां से चुनाव लड़ेंगी.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया