Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऋषभ के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड को किया पस्त, पांच विकेट से जीता तीसरा वनडे मैच

ऋषभ के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड को किया पस्त, पांच विकेट से जीता तीसरा वनडे मैच

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 260 का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल किया है। टॉप-ऑर्डर रहा फ्लॉप दूसरे मैच की तरह इस […]

india vs england
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 22:59:45 IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 260 का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल किया है।

टॉप-ऑर्डर रहा फ्लॉप

दूसरे मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप रहा है। सबसे पहले तो शिखर धवन पवेलियन गए। बता दें कि धवन को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया था। इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी गेम से आउट हो गए। चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने वाले रोहित को भी रीस टॉप्ली ने पवेलियन भेजा।

दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें जुड़ी थीं लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे। कोहली 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन ही बना पाए। जिसमें तीन चौके शामिल है। कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए जिसके चलते भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन ही हो पाया।

ऋषब पंत बने मैन ऑफ द मैच

मैच की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं हुई। लेकिन 72 रन पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने 133 रनों की साझेदारी कर इस मैच में जीत हासिल की।

जोस बटलर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन (60 ) बनाए। वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया