Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या, सीएम खट्टर बोले- नहीं बख्शा जाएगा खनन माफिया

DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या, सीएम खट्टर बोले- नहीं बख्शा जाएगा खनन माफिया

फरीदाबाद: हरियाणा में खनन माफियाओं का दुस्साहस भरा कुकृत्य एक बार फिर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके चलते डीएसपी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज ने सख्ती […]

Who is DSP Surendra Singh
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 18:29:03 IST

फरीदाबाद: हरियाणा में खनन माफियाओं का दुस्साहस भरा कुकृत्य एक बार फिर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके चलते डीएसपी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज ने सख्ती से कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. कुरुक्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र को हिसार के सारंगपुर में अंतिम विदाई दी जाएगी. बता दें, सुरेन्द्र तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे. मंगलवार सुबह ही उन्होंने अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी और जल्द घर आने का वादा किया था.

हरियाणा सरकार देगी आर्थिक सहायता

अब हरियाणा सरकार ने मारे गए DSP के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

इस तरह मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे और वे तावडू की पहाड़ी में अवैध खनन की जानकारी मिलने पर छापेमारी करने गए थे. कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन तभी खनन माफिया ने उन्हें टक्कर मार दी. डीएसपी को टक्कर डंपर से मारी गई थी, जिसके चलते डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की अच्छे से पड़ताल की जा रही है.

गौरतलब है, हरियाणा में खनन माफियाओं के दुस्साहस का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह की वारदात सामने आ चुकी हैं. इससे पहले सोनीपत में अवैध खनन करने वाले गिरोह ने स्पेशल इनफोर्समेंट टीम पर आत्मघाती हमला कर दिया गया था, इस हमले में सिपाही को पीट-पीटकर घायल कर दिया था और ASI की वर्दी फाड़ दी थी.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया