Inkhabar
  • होम
  • top news
  • DSP सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाला दबोचा गया, मुठभेड़ में लगी गोली; अस्पताल में भर्ती

DSP सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाला दबोचा गया, मुठभेड़ में लगी गोली; अस्पताल में भर्ती

मेवात, हरियाणा के मेवात में डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलने वालों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई है और इसी मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस से मुठभेड़ में एक को गोली लगी है, वहीं घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया […]

DSP Surendra Singh Murder
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 18:38:44 IST

मेवात, हरियाणा के मेवात में डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलने वालों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई है और इसी मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस से मुठभेड़ में एक को गोली लगी है, वहीं घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान इक्कर के रूप में हुई है, आरोपी पेशे से ड्राइवर है.

इस तरह पकड़ा गया आरोपी

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में एक आरोपी को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. घटना के बाद आरोपी जब मौके से फरार हो गए तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी, इस दौरान सीआईए सुरेंद्र सिद्धू और उनकी टीम के साथ आरोपियों की भिड़ंत हो गई, पुलिस और आरोपियों के बीच जमकर मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान इक्कड़ के रूप में हुई है, जो ट्रक का चालक था, पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद आरोपी को पकड़ लिया है. खबरें हैं कि मुठभेड़ के दौरान इक्कड़ के घुटने में गोली लगी है.

गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा के मेवात में एक बहुत ही दुखद घटना घटी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी करने गए थे, इस दौरान आरोपियों ने डीएसपी के ऊपर डंपर चलाकर उन्हें मार डाला.

इस तरह मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे और वे तावडू की पहाड़ी में अवैध खनन की जानकारी मिलने पर छापेमारी करने गए थे. कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन तभी खनन माफिया ने उन्हें टक्कर मार दी. डीएसपी को टक्कर डंपर से मारी गई थी, जिसके चलते डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई.

 

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान