Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अगला नंबर बापू का.. मूसेवाला के पिता को पाकिस्तान से मिली धमकी

अगला नंबर बापू का.. मूसेवाला के पिता को पाकिस्तान से मिली धमकी

चंडीगढ़, सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है, मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरिए ये धमकी मिली है. उस धमकी में लिखा है- अगला नंबर तो बापू का. सिद्धू मूसेवाला के पिता के मुताबिक सिंगर के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान […]

Sidhu moosewala murder case
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 16:21:02 IST

चंडीगढ़, सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है, मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरिए ये धमकी मिली है. उस धमकी में लिखा है- अगला नंबर तो बापू का. सिद्धू मूसेवाला के पिता के मुताबिक सिंगर के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है और उस पोस्ट में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

पोस्ट में क्या लिखा ?

इंस्ट्राग्राम पर लिखा गया है…’अगला नंबर तो बापू का’. मूसेवाला के पिता ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. अभी के लिए इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल आना बड़ी बात है, इससे पहले की जो भी जांच हुई है, उसमें सिर्फ गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई तक केस को सीमित रखा गया है. लेकिन अब पाकिस्तान से अगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिलती है, तो पुलिस के लिए ये केस और भी ज्यादा पेंचीदा बन सकता है.

मूसेवाला के पिता ने की रूपा और कुस्सा की शिनाख्त

अमृतसर के गांव घरिंडा के पास बुधवार को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर मनप्रीत मनु कुस्सा और जगरूप रूपा के शवों का पोस्टमार्टम अमृतसर के सिविल अस्पताल में शुरू हो गया है. इससे पहले गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने दोनों गैंगस्टर की लाशें देखकर उनकी शिनाख्त की क्योंकि मामले के संबंध में एफआईआर मूसेवाला के पिता के बयान पर ही दर्ज हुई है. वहीं मूसेवाला के हत्यारों की पहचान के लिए उसके साथी भी अमृतसर सिविल अस्पताल पहुंचे, पहचान करवाकर पुलिस उन्हें वापस ले गई और अब मनु कुस्सा और जगरूप रूपा का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन