Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म निर्देशक करण ने कहा- शूट के वक्त नहीं पता था कैंसर से पीड़ित हैं संजय दत्त

फिल्म निर्देशक करण ने कहा- शूट के वक्त नहीं पता था कैंसर से पीड़ित हैं संजय दत्त

मुंबई: फिल्म शमशेरा काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब एक इंटरव्यू में फिल्म निर्देशक करण ने संजय दत्त की बीमारी से जुड़ी जानकारी दी। बता दें संजय दारोगा शुद्ध सिंह का किरदार निभाने वाले हैं। टीजर में संजय […]

sanjay dutt
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 16:30:33 IST

मुंबई: फिल्म शमशेरा काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब एक इंटरव्यू में फिल्म निर्देशक करण ने संजय दत्त की बीमारी से जुड़ी जानकारी दी। बता दें संजय दारोगा शुद्ध सिंह का किरदार निभाने वाले हैं। टीजर में संजय दत्त का लुक काफी पसंद किया गया था। अब आपको बताते हैं करण इन इंटरव्यू में क्या कहा है ?

करण ने संजय को बताया इंस्पिरेशन

करण कहते हैं, ‘संजय सर को कैंसर होने की खबर से हम सभी शॉक हो गए थे। हमें इस बारे में कोई आइडिया नहीं था। संजय सर को देखकर हमें इस बात का अंदाजा कभी हुआ ही नहीं, वो ऐसे बात कर रहे थे, ऐसे व्यवहार कर रहे थे और ऐसे काम कर रहे थे, जैसे वो एकदम ठीक हो। मुझे लगता है कि आज वो जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वो इसी कारण से हैं। उन्होंने इस पर जीत हासिल की है। वो सेट पर सभी के लिए प्रेरणा हैं।’ बता दें संजय दत्त को अगस्त 2020 में स्टेज 4 लंग कैंसर के बारे में पता चला था।

कैंसर के बावजूद नहीं हारी हिम्मत

करण आगे कहते हैं, ‘अपनी जिंदगी के इतने साल क्राफ्ट को देने के बाद भी संजय सर सामने से आगे बढ़ते हैं और उनका ये बिहेवियर हम सभी को नजर आता है, कि सेट पर कैसे व्यवहार किया जाता है। ‘शमशेरा’ की शूटिंग के वक्त भी उनका यही स्वाभाव था। उन्होंने कभी ये जिक्र नहीं किया कि पर्सनली उन पर क्या गुजर रही है? उनका मूड सेट पर बहुत लाइट था। आगे करण कहते हैं, ‘उनके जैसा शायद ही कोई होगा। मैं ‘शमशेरा’ में उनके साथ के लिए कर्जदार हूं। वो मेरे लिए हमेशा एक गाइड करने वाले एक मेंटॉर रहे हैं।’

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो गुलामी करता है। गुलाम से लीडर और लीडर से अपने ट्राइब के लिए लेजेंड बनता हैं । वो अपने ट्राइब की आजादी और हक के लिए लड़ाई लड़ता है। करण के निर्देशन में बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण