Inkhabar

भोजपुरी : ‘short Drive पे चल’ सुनकर , भूल जाएंगे अक्षय का long drive सॉन्ग

नई दिल्ली : आपने अक्षय कुमार का लॉन्ग ड्राइव पे चल सॉन्ग तो जरूर सुना होगा. अपने समय में ये सबसे ज़्यादा सुना जाने वाला गीत था और आज भी इस गाने को कई लोग रोड ट्रिप पर जरूर बजाते हैं. लेकिन आज हम जिस गाने की बात करने जा रहे हैं वो अक्षय का […]

short drive pe chal bhojpuri song copy of long drive song
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 20:01:22 IST

नई दिल्ली : आपने अक्षय कुमार का लॉन्ग ड्राइव पे चल सॉन्ग तो जरूर सुना होगा. अपने समय में ये सबसे ज़्यादा सुना जाने वाला गीत था और आज भी इस गाने को कई लोग रोड ट्रिप पर जरूर बजाते हैं. लेकिन आज हम जिस गाने की बात करने जा रहे हैं वो अक्षय का लोग ड्राइव नहीं बल्कि भोजपुरी सॉन्ग शॉर्ट ड्राइव है. जी हां! भोजपुरी सुपर स्टार कहे जाने वाले विनोद यादव अब शॉर्ट ड्राइव सॉन्ग लेकर आ गए हैं जो अक्षय कुमार के सॉन्ग लॉन्ग ड्राइव को टक्कर देने लायक है.

अक्षय के गाने से हिट

भोजपुरी इंडस्ट्री में विनोद यादव का बड़ा नाम है. उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ वह अपने सॉन्ग वीडियोज़ के लिए भी खूब जाने जाते हैं. इस समय चर्चा की वजह है उनका म्यूजिक वीडियो शार्ट ड्राइव पे चल. जी हां! आपको तो नाम सुनकर ही अक्षय का सॉन्ग याद आ गया होगा. दरअसल भोजीवुड और बॉलीवुड के अंदर कई गानों का रीमेक बनाने और रीमिक्स करने का चलन इन दिनों बढ़ गया है. इसी कड़ी में अब विनोद का ये गाना भी रिलीज़ हो गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अब इस गाने के चर्चा में आने की वजह भी बिल्कुल एक सी है कि दोनों के लिरिक्स मिलते जुलते हैं.

रिच लुक में नज़र आए विनोद

सॉन्ग ‘शॉर्ट ड्राइव पे चल’ (Short Drive Pe Chal) के वीडियो को Vinod Yadav Entertainment Official नाम के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. ये चैनल एक्टर विनोद यादव का ही है. इस चैनल के 10 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं. वीडियो की बात की जाए तो इसमें एक्टर अपनी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड को जीप में शॉर्ट ड्राइव पर ले जा रहे हैं. गाने में विनोद के साथ को-एक्ट्रेस अत्री श्री हैं, जो शॉर्ट्स और रेड टी-शर्ट में कमाल लग रही हैं. इस गाने में आपको अभिनेत्री की ग्लैमरस अदाएं देखने के लिए मिलेंगी, जो दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. चश्मा और जैकेट पहने विनोद का भी काफी रिच लुक नजर आ रहा है. गाने को अब तक कुल 25 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन