Inkhabar

चीन में दिखा बादलों के बीच उड़ता एक शहर !

दूनिया में आए दिन कुछ ना कुछ चीजे देखने को मिलती है जिसे देख उस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ अदभूत नजार चीन में देखने को मिला जहां बादलों के बीच उड़ता हुआ शहर देखा गया.

CHINA
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2015 06:47:56 IST
बीजिंग. दूनिया में आए दिन कुछ ना कुछ चीजे देखने को मिलती है जिसे देख उस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ  अद्भुत नजारा चीन में देखने को मिला जहां बादलों के बीच उड़ता हुआ शहर देखा गया. 
 
आपको बता दें कि आसमान में इस तरह की घटना देखकर लोगों के तो होश ही उड़ गये और उन्होंने तुरंत इसे अपने कैमरे में कैद किया. कुछ लोगों को तो समझ में ही नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है. चीन की चाइनीज टीवी न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगो ने पिछले हफ्ते दो बार ऐसा देखने का दावा किया. वहीं चीन के मौसम वैज्ञानिकों ने इस घटना को केवल भ्रम यानि ऑप्टिकल इल्यूशन बता रहे हैं. 
 

Tags