Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • केएल राहुल को हुआ कोरोना, सौरव गांगुली ने की पुष्टि

केएल राहुल को हुआ कोरोना, सौरव गांगुली ने की पुष्टि

नई दिल्ली : टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का हिस्सा भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल उर्फ़ लोकेश राहुल अपने फिटनेस टेस्ट से पहले ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह अपने इस टेस्ट के बाद कॅरीबीयन देश के लिए रवाना होने वाले थे. ये खबर भारतीय क्रिकेट […]

K L rahul corona positive
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 20:29:36 IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का हिस्सा भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल उर्फ़ लोकेश राहुल अपने फिटनेस टेस्ट से पहले ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह अपने इस टेस्ट के बाद कॅरीबीयन देश के लिए रवाना होने वाले थे. ये खबर भारतीय क्रिकेट के दीवानों के लिए निराश करने वाली है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है.

टीम इंडिया को बड़ा झटका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार (22 जुलाई 2022) से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इसी बीच राहुल की कोरोना रिपोर्ट का पॉजिटिव आना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की आगामी टी20 श्रृंखला के लिए टीम के लिए कई उम्मीदें बांधे हुए थे. लेकिन अब कोविड पॉजिटिव होने से टीम इंडिया में उनकी वापसी का इंतज़ार अब और भी बढ़ जाएगा. केएल राहुल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दी.

आईपीएल के बाद हुई थी इंजरी

बता दें, कि राहुल को आईपीएल के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी देखनी पड़ी थी.इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे. इस दौरान वह जर्मनी में अपनी चोट का इलाज करवा रहे थे. जहां से लौटकर बेंगलूरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम भी किया था. हाल ही में राहुल का दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के साथ नेट प्रैक्टिस का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे. पर अब उनकी कोरोना रिपोर्ट देख कर ऐसा लगता है कि अभी टीम इंडिया को और इंतज़ार करना पड़ेगा. बता दें कि भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहने वाली है. जहां भारतीय टीम पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए उतरने वाली है. वनडे सीरीज के ये तीनों मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को होने वाले हैं.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन