Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के ठीक पहले चोटिल हुए जडेजा, पूरे दौरे से हो सकते हैं बाहर

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के ठीक पहले चोटिल हुए जडेजा, पूरे दौरे से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के सामने बड़ी मुश्किल आ गई हैं। तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गए हैं। इससे भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं और संभावना जताई जा रही है कि वह विंडीज के […]

ravindra jadeja
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2022 13:41:47 IST

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के सामने बड़ी मुश्किल आ गई हैं। तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गए हैं। इससे भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं और संभावना जताई जा रही है कि वह विंडीज के खिलाफ पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

भारत की बड़ी मुश्किल

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जुलाई को) पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम खेलना है। इसके लिए भारतीय टीम ने पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन एक स्टार प्लेयर ने चोटिल होकर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं है। और अब इस खिलाड़ी के ऊपर पूरे वेस्टइंडिज दौरे से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब मौजूदा कप्तान शिखर धवन के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि इस प्लेयर की जगह कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में फिट बैठेगा।

ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर (All Rounder) और वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर टीम के उपकप्तान रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। इससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है। चोटिल होने की कारण से रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के इंडोर प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। जडेजा के चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन उनके द्वारा अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेने की वजह से खेलने पर संशय पर पैदा हो गया है। बता दें कि जडेजा के घुटने में चोट लगी हुई है और फिलहाल भारत की मेडिकल टीम इसकी जांच कर रही है।

इनको मिल सकता है मौका

तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम के उपकप्तान रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले 16 सालों में वेस्टइंडीज की धरती पर एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। वहीं टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स खिलाड़ी हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं।

3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 16 साल से नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया