नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे।
बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10 की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराया था। कोविड-19 से बचाव की सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया था।
छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं।
अब रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें और एक नई वेबसाइट खुल जाएगी।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अब छात्र लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद छात्र का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आखिरी में छात्र आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।