Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Hyundai: गजब की माइलेज के साथ, बाजार में आई एक और नई सस्ती CNG कार!

Hyundai: गजब की माइलेज के साथ, बाजार में आई एक और नई सस्ती CNG कार!

नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनी Hyundai ने नया Hyundai के Grand i10 Nios Asta CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, इस गाड़ी की कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है. पेट्रोल मैनुअल Hyundai Grand i10 Nios Asta के मुकाबले यह तकरीबन 92,000 रुपये महंगी है. इससे पहले से, Hyundai के मैग्ना और स्पोर्टज़ […]

Hyundai
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2022 16:30:18 IST

नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनी Hyundai ने नया Hyundai के Grand i10 Nios Asta CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, इस गाड़ी की कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है. पेट्रोल मैनुअल Hyundai Grand i10 Nios Asta के मुकाबले यह तकरीबन 92,000 रुपये महंगी है. इससे पहले से, Hyundai के मैग्ना और स्पोर्टज़ CNG वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 7.16 लाख रुपये और 7.70 लाख रुपये है. Hyundai के ये दोनों मॉडल अपने पेट्रोल वर्जन से करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा महंगे हैं. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की बताई जा रही हैं. न्यू Hyundai Grand i10 Nios Asta CNG मॉडल में पहले के मुकाबले ज्यादा खास बदलाव नहीं किये गए है.

Hyundai के Grand i10 Nios Asta CNG फीचर्स

एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट,
पुश बटन स्टार्ट/
स्टॉप सिस्टम,
रियर वाइपर/वॉशर,
लगेज लैंप,
रियर क्रोम गार्निश,
डोर हैंडल्स के बाहर क्रोम
पार्किंग लीवर टिप
एंड्रॉइड ऑटो,
ऐप्पल कारप्ले
वॉयस रिकग्निशन
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
5.3-इंच सेमी-डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले,
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,
आर्कमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम,
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
वायरलेस चार्जिंग
कूल्ड ग्लव बॉक्स

पावर की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Asta CNG में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 68bhp हाईएस्ट पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. आपको बता दें, पेट्रोल वाले वेरिएंट के मुकाबले यह आपको ज्यादा माइलेज देगा.

देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें

-Maruti Suzuki Celerio CNG
-Wagon R
-Alto
-S-Presso
-Hyundai Santro

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?