Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Yuzvendra Chahal: दूसरे वनडे से पहले युजवेन्द्र चहल ने सेलीब्रेट किया अपना 32वां बर्थडे, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी रहे मौजूद

Yuzvendra Chahal: दूसरे वनडे से पहले युजवेन्द्र चहल ने सेलीब्रेट किया अपना 32वां बर्थडे, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी रहे मौजूद

Yuzvendra Chahal: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया। जिसके बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अब भारतीय टीम को रविवार यानि आज वेस्टइंडीज के […]

Yuzvendra Chahal
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2022 16:20:43 IST

Yuzvendra Chahal:

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया। जिसके बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अब भारतीय टीम को रविवार यानि आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा वनडे मैच खेलेगी। इसी बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटा और मोमबत्तियां भी जलाईं। भारतीय स्पिनर के जन्मदिन सेलीब्रेशन में सूर्यकुमार यादव समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

सूर्यकुमार ने शेयर किया वीडियो

युजवेन्द्र चहल के जन्मदिन सेलिब्रेशन की वीडियो भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव के अलावा युजवेंद्र चहल की पत्नी और अन्य भारतीय टीम के खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस दौरान युजवेन्द्र चहल सफेद रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

संजू सैमसन भी रहे मौजूद

युजवेंद्र चहल के बर्थडे सेलीब्रेशन के दौरान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी पत्नी देवीशा यादव भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही संजू सैमसन की पत्नी चारुलता भी पार्टी में शामिल हुईं। वहीं, इससे पहले वनडे मैच में युजवेन्द्र चहल ने 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने खतरनाक दिख रहे बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और रोवमैन पॉवेल को पवैलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि भारतीय स्टार स्पिनर के बर्थडे सेलीब्रेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण