Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा- फिलहाल इस खिलाड़ी का विकल्प नहीं

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा- फिलहाल इस खिलाड़ी का विकल्प नहीं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. वहीं, टीम में रोहित शर्मा, […]

विराट कोहली
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 12:24:13 IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. वहीं, टीम में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा नहीं है. सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है, लेकिन इस खिलाड़ी की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच कोहली की फॉर्म को लेकर उनके पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

फिलहाल विराट का विकल्प नहीं

बता दें कि विराट के खराब फॉर्म पर उसके पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि अगले कुछ समय तक भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का विकल्प ढ़ूढ़ना आसान नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त भारतीय टीम में नंबर-3 के लिए विराट कोहली बेस्ट ऑप्शन हैं. हालांकि, उन्होंने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में वह इस नंबर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में विराट कोहली बेस्ट हैं.

इंग्लैंड में फ्लॉप रहा विराट का बल्ला

गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है। पूर्व भारतीय कप्तान पिछले 6 पारियों में 20 रनों का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे (ODI) मैच में विराट कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, आखिरी दोनों वनडे मैच में विराट कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 16 जबकि तीसरे वनडे मैच में 17 रनों का योगदान दिया.

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप