Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • पार्थ चटर्जी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं, AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट

पार्थ चटर्जी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं, AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट

कोलकाता, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की बीमारी के बारे में एम्स भुवनेश्वर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने पार्थ चटर्जी की मेडिकल जांच की है और जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्थ चटर्जी को किडनी, हर्ट, मोटापा सहित कई क्रोनिक […]

Parth Chaterjee
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 18:08:19 IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की बीमारी के बारे में एम्स भुवनेश्वर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने पार्थ चटर्जी की मेडिकल जांच की है और जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्थ चटर्जी को किडनी, हर्ट, मोटापा सहित कई क्रोनिक बीमारियां हैं. इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की कोई जरूरत नहीं है. उनकी हालत गंभीर नहीं है. उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं है, बस उन्हें नियमिति रूप से दवा खाना है. भुवनेश्वर एम्स ने ईडी को रिपोर्ट सौंप दी है.

कुत्तों के लिए भी अलग फ्लैट

ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पार्थ को इस तरह एम्स शिफ्ट करना कानून का खिलाफ है, इसके बाद हाई कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि पार्थ को AIIMS में शिफ्ट कर दिया जाए. वहीं, पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार के बाद से ईडी ने उनकी आय से अधिक संपत्ति के कई मामले उजागर कर चुकी है. बता दें डायमंड सिटी में उनके तीन फ़्लैट थे. यहां एक फुली फर्निश्ड और एयर कन्डिशंड फ्लैट उनके पालतू कुत्तों के लिए था, कहा जाता है कि उन्हें कुत्ते बहुत पसंद हैं इसलिए उन्होंने एक फ़्लैट कुत्तों के लिए लिया था.

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनकी करीबी अर्पित मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई, साथ ही उनके आवास से 1 करोड़ रुपये की जूलरी भी मिली है.

पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

गौरतलब है, हाल ही में ईडी ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है. पार्थ को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, हाल ही में पार्थ करीबी अर्पिता के यहां से ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए और कीमतीं चीजें बरामद हुई थीं. पार्थ चटर्जी ममता सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं और शिक्षा मंत्री रहते ही उनके कार्यकाल में यह घोटाला होने के आरोप लगे हैं. पार्थ को दो दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया है.

 

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि