Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • लवलीना के ट्वीट से मचा हड़कंप, लिखा- मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा..

लवलीना के ट्वीट से मचा हड़कंप, लिखा- मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा..

नई दिल्ली, टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों से पहले अपने एक ट्वीट से तहलका मचा दिया है. लवलीना ने ट्वीट कर बताया है कि उनके कोच के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है और इस राजनीति की वजह से उन्हें […]

Lovlina Borgohain on Commonwealth games
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 19:06:51 IST

नई दिल्ली, टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों से पहले अपने एक ट्वीट से तहलका मचा दिया है. लवलीना ने ट्वीट कर बताया है कि उनके कोच के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है और इस राजनीति की वजह से उन्हें काफी मानसिक तनाव हो रहा है. लवलीना ने ट्विटर पर अपना पूरा अनुभव साझा किया है.

लवलीना ने क्या कहा ?

https://twitter.com/LovlinaBorgohai/status/1551520397832720385?s=20&t=sj69jaVOJhVwEw1qTiKr-g

‘आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ यहाँ बहुत उत्पीड़न हो रहा है, हर बार मुझे और मेरे कोच (जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की) को ट्रेनिंग करने से रोक दिया गया है. मेरे कोचेज़ में से एक कोच संध्या गुरुंगजी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी हैं. मेरे दोनों कोच को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत देरी में शामिल किया जाता है, यहाँ तक कि मुझे इसकी वजह से ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मेरा मानसिक तनाव भी बढ़ता है.’

लवलीना ने आगे लिखा, ‘अभी मेरी कोच संध्या गुरुंगजी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं, और उन्हें यहाँ आने नहीं दिया जा रहा है, मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम के ठीक आठ दिन पहले रुक गया है. वहीं, मेरे दूसरे कोच को भी भारत वापस भेज दिया गया है. मेरी इतनी रिक्वेस्ट के बावजूद ऐसा हुआ है और इससे मुझे बहुत परेशानी हो रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं गेम्स पर कैसे फोकस करूं, इसके चलते मेरा पिछला वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हो गया था और अब इस राजनीति के चलते मैं अपना सीडब्ल्यूजी खराब नहीं करना चाहती हूँ. आशा करती हूं कि मैं अपने देश के लिए ये राजनीति तोड़कर मेडल ला सकूं. जय हिंद!’

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि