Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐसा दिखेगा बिग बॉस-16 का घर, इस बार होगी ये थीम, शो में होगा बहुत कुछ नया

ऐसा दिखेगा बिग बॉस-16 का घर, इस बार होगी ये थीम, शो में होगा बहुत कुछ नया

मुंबई: हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहने वाले टीवी शो बिग बॉस का अगला सीज़न भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो में हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। अगर कुछ नहीं बदलता तो वो है बिग बॉस की आवाज़ और दूसरे सलमान खान। वहीं सलमान खान के शूट का […]

bigg boss-16
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 19:53:19 IST

मुंबई: हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहने वाले टीवी शो बिग बॉस का अगला सीज़न भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो में हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। अगर कुछ नहीं बदलता तो वो है बिग बॉस की आवाज़ और दूसरे सलमान खान। वहीं सलमान खान के शूट का बिहाइंड द सीन फोटो सामने आया है जिसमें आप बिग बॉस के हाउस की झलक देख सकते हैं। बता दें, सलमान ने प्रोमो शूट कर लिया है। ऐसे में अगर हम ये कहें कि सीजन 16 में बीबी हाउस कैसा दिखेगा और इस बार शो की थीम क्या होगी। इसका खुलासा हो गया है, जी हाँ! ये सुन आप भी सरप्राइज हो जाएंगे।

बिग बॉस-16 थीम

बीबी 16 की तैयारियां काफी अच्छे ढंग से चल रही है। कई बड़े नामों को शो के लिए अप्रोच किया गया है। जहां पिछले साल शो का थीम जंगल था। इससे हटकर इस बार बीबी हाउस का थीम वॉटर होने वाली है। एक रिपोर्ट में सूत्र अनुसार बीबी हाउस नीले रंग में पेंट होगा। पानी के जानवरों के हर ओर पोस्टर्स लगे होंगे। पूरे शो का फोकस पानी पर होगा।

ये सेलेब्स आएंगे नजर

बिग बॉस 16 में टीवी और बॉलीवुड के बड़े नाम पार्टिसिपेट कर सकते हैं। बीबी 16 के लिए अर्जुन बिजलानी, शाइनी आहूजा, जन्नत जुबैर, मुनव्वर फारूकी, दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किए जाने की खबर सामने आई है। बिग बॉस के पिछले दो सीजन्स को तमाम कोशिशों के बावजूद अच्छी रेटिंग नहीं मिली थी। ऐसे में मेकर्स की कोशिश है कि 16वें सीजन को मोस्ट एंटरटेनिंग शो बना सके।

कब टेलीकास्ट होगा प्रोमो

दरअसल फिलहाल मेकर्स ने बिग बॉस 16 का प्रोमो सितम्बर महीने के पहले वीक में रिलीज करने का निर्णय लिया है। हालांकि सलमान के फिल्म की शूटिंग शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए वह यह शूटिंग पहले ही पूरी कर रहे हैं। लेकिन ये शूटिंग बिग बॉस के सेट पर होगी या फिर फिल्म सिटी के किसी स्टूडियो में, इस बात का कोई आइडिया नहीं है। ज्यादातर प्रोमो शूट को बिग बॉस के सेट पर ही किया जाता हैं लेकिन इस बार सीट का कंस्ट्रक्शन पूरा नहीं हुआ है। दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्मसिटी) में बिग बॉस मराठी और बिग बॉस हिंदी दोनों सेट पर काम चल रहा है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण