Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेशनल हेराल्ड केस: ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे राहुल गांधी

नेशनल हेराल्ड केस: ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे राहुल गांधी

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज यानी मंगलवार को दूसरे दौर की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ जारी. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल। सांसदों के साथ धरने […]

नेशनल हेराल्ड केस:
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 12:33:37 IST

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज यानी मंगलवार को दूसरे दौर की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ जारी. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल।

सांसदों के साथ धरने पर बैठे राहुल गांधी

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा दूसरे दौर की पूछताछ जारी है। जिसके विरोध में कांग्रेस सांसद विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी भी उन सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए बैठ गए हैं. दिल्ली पुलिस ने सांसदों को राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने से रोक दिया गया है।

अशोक गहलोत बोले- ईडी ने आतंक मचा रखा है

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की दूसरे दिन की पूछताछ चल रही है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि ईडी के पास बहुत ताकत है. ईडी अपने को अलग मान रही है. पहले राहुल को पांच बार बुलाया और अब सोनिय जी को बार-बार बुलाया जा रहा है.

सोनिया गांधी से 21 जुलाई को 2 घंटे हुई पूछताछ

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में बीते 21 जुलाई को ईडी ने करीब दो घंटे पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि बीते महीने जून में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली थी. तब भी कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगातार 5 दिन प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़े-

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि