Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शादी के पहले साल में ये 2 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो…..

शादी के पहले साल में ये 2 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो…..

नई दिल्ली: अगर आपकी शादी इस साल हुई है या होने वाली है तो आपको अपने पूरे शादीशुदा जीवन को सुखी बनाने के लिए शादी के अगले दिन से अगले एक साल तक दो ऐसे काम हैं जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए।चलिए आपको बताते हैं वो ऐसे कौन से दो काम हैं जो शादी […]

शादी के पहले साल में ये 2 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो.....
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 18:05:02 IST

नई दिल्ली: अगर आपकी शादी इस साल हुई है या होने वाली है तो आपको अपने पूरे शादीशुदा जीवन को सुखी बनाने के लिए शादी के अगले दिन से अगले एक साल तक दो ऐसे काम हैं जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए।चलिए आपको बताते हैं वो ऐसे कौन से दो काम हैं जो शादी के एक साल बाद तक वर वधू को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

शादी के पहले दिन से पहले साल तक वर और वधू को यह 2 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए:

अगर आप हनीमून मनाने की योजना बना रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जहां जाना चाह रहे हैं. आपको ध्यान रहें कि वह कोई तीर्थस्‍थल नहीं हो। लेकिन फिर भी आप शादी के बाद किसी धार्मिक स्थल या तीर्थस्‍थल जाना चाहते है तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि वह भगवान शिव जी से संबंधित तीर्थस्‍थल न हो।

इतना ही नहीं, आपको बता दें कि हिन्दू धर्म के शास्‍त्रों में भी कहा गया है कि भगवान भोलेनाथ वैरागी और मतंग रहने वाले देवता हैं। ऐसे में अगर आप शादी के पहले साल अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में जाते हैं और आपकी पत्नी गर्भवती हो जाए तो संभव है कि आपकी संतान वैरागी और दुनियादारी से दूर रहने वाली हो। इसलिए शादी के पेहल साल तक पुरुष भले ही शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के दर्शन व दूध, बेल-पत्र व गुलाब आदि भी अर्पित कर सकते हैं लेकिन विशेष तौर से ऐसे में स्त्रियों को शिवलिंग के दर्शन नहीं करने चाहिए।

स्त्रियों को शादी के पहले साल शिवलिंग की पूजा की बजाय देवी पार्वती की पूजा-आराधना करनी चाहिए। इससे आपके शादीशुदा जीवन में प्यार और आपसी तालमेल बढ़ता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर शिवलिंग के दर्शन पति-पत्नी दोनों करते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि शादी के पहले साल आप संतान प्राप्ति के विचार न करें।

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags