Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महराजगंज: दारोगा जी के छुट्टी मांगने पर सीओ साहब ने थमा दिया रिटायरमेंट, जानें अजीबों गरीब मामला…

महराजगंज: दारोगा जी के छुट्टी मांगने पर सीओ साहब ने थमा दिया रिटायरमेंट, जानें अजीबों गरीब मामला…

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जनपद से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दारोगा को सर्किल ऑफिसर से छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक ये महराजगंज के निचलौन थाना क्षेत्र की है. जहां तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने बीमारी का हवाला देकर सीओ से छुट्ठी मांगी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2022 13:53:20 IST

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जनपद से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दारोगा को सर्किल ऑफिसर से छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक ये महराजगंज के निचलौन थाना क्षेत्र की है. जहां तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने बीमारी का हवाला देकर सीओ से छुट्ठी मांगी थी. लेकिन सीओ साहब ने छुट्टी की जगह सब इंस्पेक्टर को 10 दिन की छुट्टी के साथ-साथ रिटायरमेंट का भी आदेश जारी कर दिया. इस आदेश के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

छुट्टी मांगने पर दिया रिटायरमेंट

जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने सर्किल ऑफिसर सुनील दत्त दुबे से छुट्टियां मांगी थीं. उन्होंने एक प्रार्थना पत्र लिखकर बताया कि मुझे घबराहट हो रही है और मेरा हाल ही में कैंसर का ऑपरेशन हुआ है. दरअसल, सब इंस्पेक्टर को डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने को कहा है. ऐसी स्थिति में 10 दिन की छुट्टी की मांग की गई थी. लेकिन क्षेत्राधिकारी ने सब इंस्पेक्टर को 10 दिन के छुट्टी के साथ ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया.

सीओ के आदेश में मचा हड़कंप

बता दें कि सीओ के इस आदेश की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद ये मामला हाई प्रोफाइल बन गया. जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है.