Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका में नहीं खेला जाएगा एशिया कप 2022, इस देश में हुआ शिफ्ट, जानें वजह..

श्रीलंका में नहीं खेला जाएगा एशिया कप 2022, इस देश में हुआ शिफ्ट, जानें वजह..

  नई दिल्ली। एशिया की 6 टीमों के बीच खेले जाने वाला एशिया कप (2022 Asia Cup) की मेज़बानी श्रीलंका को करनी थी, लेकिन श्रीलंका ने आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से मेजबानी करने इनकार कर दिया था। बता दें कि अब ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट कर दिया गया है. गौरतलब […]

एशिया कप 2022,
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2022 11:29:06 IST

 

नई दिल्ली। एशिया की 6 टीमों के बीच खेले जाने वाला एशिया कप (2022 Asia Cup) की मेज़बानी श्रीलंका को करनी थी, लेकिन श्रीलंका ने आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से मेजबानी करने इनकार कर दिया था। बता दें कि अब ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट कर दिया गया है. गौरतलब हैं कि इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी.

टी-20 फॉर्मेट में होगा कप

बता दे कि इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि, टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे. वही, एक बार फिर एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

इन टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालीफायर मुकाबले

गौरतलब है कि एशिया कप के लिए पांच टीमों का चयन पहले ही हो चुका है. वहीं छठी टीम क्वालीफायर राउंड से टॉप-6 में पहुंचेगी. जिसके चलते 24 अगस्त से चार टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि 27 अगस्त से शुरू होने वाले 2022 एशिया कप के लिए श्रीलंका,पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं क्वालिफायर राउंड में कुवैत, यूएई, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुरकी टीम भिड़ती नजर आएंगी. इनमें से एक टीम अंतिम छह में पहुंचेगी.

श्रीलंका में होना था आयोजन

बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2022) का टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरु होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी श्रीलंका करने वाला था। इसी बीच श्रीलंका ने बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) से कहा है कि वो फिलहाल एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने इसके पीछे श्रीलंका ने देश के आर्थिक और राजनीतिक संकट का हवाला दिया गया है। गौरतलब है कि देश में आर्थिक संकट के चलते हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन को भी टाल दिया था।