Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर महिला आयोग सख्त, भेजा नोटिस

अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर महिला आयोग सख्त, भेजा नोटिस

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में अब महिला आयोग भी सख्ती बरतती नज़र आ रही है. इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें अधीर रंजन […]

Women Commission on adhir ranjan chaudhary
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2022 17:38:30 IST

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में अब महिला आयोग भी सख्ती बरतती नज़र आ रही है. इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें अधीर रंजन के बयान पर नाराज़गी जताई गई है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी कहा कि वे अधीर रंजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. बता दें, 3 अगस्त को इस पूरे मामले की राष्ट्रीय महिला आयोग सुनवाई करेगा.

महिला आयोग ने की अधीर रंजन के बयान की निंदा

राष्ट्रीय महिला आयोग और हर राज्य महिला आयोग की ओर से आज रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर निंदा की गई है, निंदा करने वाले राज्यों के महिला आयोगों मैं पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु उत्तर प्रदेश राजस्थान मणिपुर जैसे राज्यों के कमीशन भी शामिल हैं.

पाखंडियों से नहीं मांगूंगा माफ़ी

अधीर रंजन चौधरी ने संसद में अपने बयान पर गलती मानते हुए कहा कि वो सपने में भी राष्ट्रपति के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते. हालांकि उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति से निजी तौर पर मुलाकात करके माफी मांगेंगे, वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हिन्दी का कम ज्ञान होने की वजह से उनसे ऐसी भूल हो गई.

स्मृति ईरानी का हमला

अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर सत्ता पक्ष सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की, लेकिन उन्होंने इनकार करते हुए कह दिया कि राष्ट्रपति से मिलकर माफ़ी मांग लेंगे लेकिन पाखंडियों से माफ़ी नहीं मांगेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन की टिप्पणी पर कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बन रही हैं. स्मृति ईरानी ने उस वाकये का भी ज़िक्र किया जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा था.

 

Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’