Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Joe Biden: फिर कोरोना संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, रद्द हुए आगामी कार्यक्रम

Joe Biden: फिर कोरोना संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, रद्द हुए आगामी कार्यक्रम

Joe Biden: नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए है। व्हाइट हाउस के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी राष्ट्रपति बाइडेन को आइसोलेशन में रहना होगा। उन्हें कम से कम पांच दिनों तक आइसोलेशन में […]

US President Biden
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 10:30:45 IST

Joe Biden:

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए है। व्हाइट हाउस के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी राष्ट्रपति बाइडेन को आइसोलेशन में रहना होगा। उन्हें कम से कम पांच दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।

बुधवार को रिपोर्ट आई थी निगेटिव

बता दें कि इसी हफ्ते बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वे 21 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। इस दौरान राष्ट्रपति के अंदर संक्रमण के कुछ लक्षण दिखाई दिए थे। बाद में मंगलवार शाम, बुधवार सुबह, गुरूवार सुबह और शुक्रवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन शनिवार देर रात जांच में वे एक फिर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रद्द हुए राष्ट्रपति के आगामी कार्यक्रम

अमेरिकी मीडिया के अनुसार कोरोना संक्रमित होने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस से ही वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति आवास की ओर से बताया गया है कि अभी बाइडेन आइसोलेशन में ही रहेंगे। उनके विलमिंगटन स्थित घर और मिशिगन जाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण