Inkhabar

बॉलीवुड हो रहा Fail? करण जौहर ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली : इन दिनों हर ओर बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री के चर्चे हैं. इसके कारण ये है कि बीते कई दिनों में बॉलीवुड के कई दिग्गजों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ा है वहीं कई साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने दुनिया भर में नाम कमाया। बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा के बारे में […]

karan johar
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 16:43:33 IST

नई दिल्ली : इन दिनों हर ओर बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री के चर्चे हैं. इसके कारण ये है कि बीते कई दिनों में बॉलीवुड के कई दिग्गजों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ा है वहीं कई साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने दुनिया भर में नाम कमाया। बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा के बारे में आए दिन कोई न कोई स्टार या फिल्म निर्माता अपनी प्रतिक्रिया देता रहता है इस बार बॉलीवुड के ख़त्म होने के सवाल पर बॉलीवुड के सबसे मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 

क्या बोले करण?

हाल ही में एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में डायरेक्टर करण जौहर ने बॉलीवुड के खत्म होने वाली बात पर जवाब दिया है. उन्होंने इस बात को पूरी तरह से बकवास बताया है. बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि थिएटर्स तक ऑडियंस को खींचना चैलेंज वाली बात है. लेकिन इसके बाद भी कुछ अच्छी फिल्में हमेशा चलती हैं. उनके शब्दों में, ये सभी बातें बेहूदा और बकवास हैं! अच्छी फिल्में हमेशा चलेंगी. गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया 2 ने भी तो काफी अच्छी कमाई की. जुग जुग जियो का कलेक्शन भी अच्छा ही रहा. वह फिल्में जो अच्छी नहीं होती, वो कभी नहीं चलतीं और वह कभी चल भी नहीं सकती.

हिंदी फिल्मों का है बुरा हाल

बता दें, बीते दिनों कई हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुईं लेकिन कई दिग्गजों की फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाईं। इन फिल्मों में सलमान खान की अंतिम, रनवे 34, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी फिल्में भी शामिल हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी ऑडियंस को निराश किया. वहीं दूसरी और आरआरआर और केजीएफ-चैप्टर 2 और पुष्पा जैसी साउथ इंडस्ट्री की हिट फिल्मों ने वैश्विक स्तर पर अच्छी कमी की है. इस स्थिति पर करण ने आने वाले दिनों में अच्छी उम्मीद जताई है. जहां करण ने कहा, ‘कई हिंदी फिल्में जैसे, लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, ब्रह्मास्त्र, रोहित शेट्टी की फिल्म भी पाइपलाइन में है, इस साल के अंत में सलमान खान की भी फिल्म आएगी.’ वह आगे कहते हैं कि हमें सिर्फ सही कंटेंट बनाने की जरूरत है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण