Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘विक्रांत रोना: किच्चा सुदीप का चला जादू, तीन दिन में कमाए 80 करोड़

‘विक्रांत रोना: किच्चा सुदीप का चला जादू, तीन दिन में कमाए 80 करोड़

मुंबई: किच्चा सुदीप पिछले कई महीनों से अपनी पीरियड एडवेंचर ड्रामा ‘विक्रांत रोना’ के प्रमोशन में व्यस्त थें। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े के अनुसार उनका ये जोरदार प्रोमोशन काम आ रहा है जिसका सबूत पहले दिन फिल्म की जोरदार शुरुआत थी। ‘विक्रांत रोना’ कन्नड़ के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज की गई है। किच्चा […]

Vikrant Rona Box Office Collection Day 3
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 19:08:59 IST

मुंबई: किच्चा सुदीप पिछले कई महीनों से अपनी पीरियड एडवेंचर ड्रामा ‘विक्रांत रोना’ के प्रमोशन में व्यस्त थें। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े के अनुसार उनका ये जोरदार प्रोमोशन काम आ रहा है जिसका सबूत पहले दिन फिल्म की जोरदार शुरुआत थी। ‘विक्रांत रोना’ कन्नड़ के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज की गई है।

किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘विक्रांत रोना’ गुरूवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। ट्रेलर को मिले रिएक्शन और सुदीप की जोरदार प्रोमोशन का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ़ झलक रहा है। जी हाँ! फिल्म को दमदार शुरुआत मिली है।

‘विक्रांत रोना’ एक पीरियड एडवेंचर ड्रामा फिल्म है और ट्रेलर आने के बाद सबसे ज्यादा तारीफ फिल्म के विजुअल्स और सुदीप के एक्टिंग की हुई थी। हिंदी में फिल्म को सलमान खान प्रेजेंट करने वाले हैं।

तीसरे दिन का कलेक्शन

अब तीसरे दिन फिल्म ने 80 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है जोकि सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा से ज्यादा है। ख़बरों के मुताबिक, ‘विक्रांत रोणा ने शनिवार को 25 करोड़ का व्यापार किया था जोकि उसकी रिलीज का तीसरा दिन था। इसके चलते यह फिल्म वर्ल्डवाइड 80 से 85 करोड़ रुपए की कमाएगी। फाइनल बॉक्स ऑफिस के फिगर अभी आए नहीं हैं।’ विक्रांत रोणा भी सफलता की रेस में आगे निकल रही है। 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन ही ₹35 करोड़ का व्यापार किया था।

हिंदी में कैसी रही शुरुआत

हिंदी वर्जन में भी ‘विक्रांत रोना’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इसने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। ये नंबर बहुत बड़ा भले न लगता हो मगर हाल ही में रिलीज हुई बाकी साउथ फिल्मों के मुताबिक हिंदी वर्जन के मुकाबले ये एक दमदार शुरुआत है। ‘विक्रम’ ‘वलिमाई’ ‘बीस्ट’ और ‘777 चार्ली’ के हिंदी वर्जन का ओपनिंग कलेक्शन इससे कम था।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण