Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सामंथा संग अपने रिश्ते पर बोले नागा, धीरे-धीरे खुले सारे राज

सामंथा संग अपने रिश्ते पर बोले नागा, धीरे-धीरे खुले सारे राज

मुंबई: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उनकी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं, वो भी आगे बढ़ गए हैं। उन्हें इस बारे में उन्हें दुनिया को बताने की कोई आवश्यकता नहीं […]

naga and samantha
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 21:38:53 IST

मुंबई: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उनकी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं, वो भी आगे बढ़ गए हैं। उन्हें इस बारे में उन्हें दुनिया को बताने की कोई आवश्यकता नहीं है।

नागा ने क्या कहा ?

नागा कहते हैं, ‘यह फ्रस्ट्रेटिंग है। मैं यहां एक एक्टर के रूप में हूं और चाहता हूं कि सब मेरे काम के बारे में बात करें। मैं नहीं चाहता कि मेरी पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बने। हम सभी के पास एक पर्सनल स्पेस होता है और यही कारण है कि, इसे पर्सनल कहा जाता है।”

चैतन्य आगे कहते हैं, ‘दुर्भाग्य से यह इस काम का एक हिस्सा है, जहां आपकी निजी जिंदगी की भी स्टोरी बन जाती है। इससे प्रभावित होना या न होना मेरी जिम्मेदारी है। वास्तव में हर सेलिब्रिटी को ये फैसला लेने की आवश्यकता है। यह फ्रस्ट्रेटिंग हो जाता है कि जब मेरी पर्सनल लाइफ, मेरी प्रोफेशनल अचीवमेंट की तुलना में एक बड़ा विषय बन जाता है। मुझे लगता है कि मुझे बस अपने काम पर संघर्ष करते रहने की जरूरत है।’

सामंथा के बारे में क्या कहा ?

नागा ने कहा, ‘हम दोनों जो कुछ भी कहना चाहते थे, हम दोनों ने उस बारे में एक बयान दिया और साझा किया। वैसे भी मैंने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के साथ यही किया है। मुझे जो चीजें शेयर करनी होती है, उस बारे में मैं मीडिया को बता देता हूं। चाहे वो बात अच्छी हो या बुरी। हमारे मामले में, सामंथा आगे बढ़ गई हैं, मैं आगे बढ़ गया हूं और मुझे इसके बारे में दुनिया को बताने की आवश्यकता नहीं है।’

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण